कंपनियां

Maruti Suzuki के शेयर ऑलटाइम हाई पर, Q2FY24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 80 प्रतिशत बढ़ा

मारुति सुजुकी ने Q2FY24 में 552,055 वाहन बेचे

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 27, 2023 | 3:31 PM IST

कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 80 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज करने के बाद शुक्रवार के इंट्रा-डे कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) के शेयर बीएसई पर 4 प्रतिशत बढ़कर 10,846.10 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। (Q2FY24) मारुति ने कहा कि उसने इस तिमाही के लिए अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही सेल वॉल्यूम, नेट सेल और शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

कंपनी के शेयर अपने पिछले उच्च स्तर से ऊपर

ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी का स्टॉक 16 अक्टूबर को 10,812.40 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया था। Q2FY24 में, MSIL ने एक साल पहले की तिमाही में 2,061.5 करोड़ रुपये की तुलना में अपने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 80.3 प्रतिशत (YoY) की मजबूत छलांग लगाकर 3,716.5 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी ने कहा कि ऐसा हाई नेट सेल, कमोडिटी कीमतों में नरमी, खर्चों को कम करने के प्रयासों और हाई नॉन-ऑपरेटिंग इनकम के कारण हुआ। तिमाही के दौरान, कंपनी ने ज्यादा सेल वॉल्यूम और प्रोडक्ट मिक्स के कारण पिछले साल की समान अवधि में 28,543.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 35,535.1 करोड़ रुपये की शुद्ध सेल दर्ज की।

EBIT 400 bps सुधरकर 11.2 प्रतिशत हुई

ब्याज और टैक्स को छोड़कर कंपनी की ऑपरेशन इनकम (EBIT) 400 bps सुधरकर 11.2 प्रतिशत हो गई। जो बेहतर वसूली, कमोडिटी की कीमतों में नरमी, खर्चों में कमी के प्रयास, अपेक्षाकृत बेहतर सेल वॉल्यूम के कारण कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में सुधार और हाई नॉन-ऑपरेटिंग इनकम के कारण हुआ।

MSIL ने कहा कि उसने Q2FY24 में 552,055 वाहन बेचे, जो Q2FY23 में बेचे गए 517,395 वाहनों की तुलना में 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। घरेलू बाजार में, यात्री वाहन थोक सेल में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो उद्योग की 5 प्रतिशत की वृद्धि से ज्यादा है। MSIL ने कहा कि उन्होंने मजबूत प्रोडक्ट लाइनअप द्वारा सपोर्टेड SUV सेगमेंट में अच्छी बिकवाली की है।

First Published : October 27, 2023 | 3:27 PM IST