facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

Maruti Suzuki को 2030 तक अपने निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने जापान को अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फ्रॉन्क्स का निर्यात शुरू किया है।

Last Updated- September 10, 2024 | 3:05 PM IST
Maruti Suzuki
Representative image

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने मंगलवार को कहा कि कंपनी 2030 तक अपने विदेशी निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

उद्योग निकाय सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के 64वें वार्षिक सत्र में उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में कंपनी के निर्यात में ‘‘कई गुना वृद्धि’’ देखने को मिलेगी। ताकेउची ने कहा, ‘‘ ऐसी कोई वजह मौजूद नहीं है कि भारत को वैश्विक व्यापार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य नहीं रखना चाहिए। मारुति सुजुकी के रूप में, मैं आपको बता सकता हूं कि हम प्रतिशत वृद्धि के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि वृद्धि को कई गुना करने के संदर्भ में बात कर रहे हैं। इसलिए, आज भारत से हमारा निर्यात चार साल पहले की तुलना में तीन गुना है। इतना ही नहीं, आज से करीब छह साल बाद हमारा निर्यात आज की तुलना में तीन गुना हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि कंपनी पहले से ही कुछ वाहनों को जापान को निर्यात कर रही है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने जापान को अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फ्रॉन्क्स का निर्यात शुरू किया है। गुजरात के पिपावाव बंदरगाह से 1,600 से अधिक वाहनों की पहली खेप जापान के लिए रवाना हुई। फ्रॉन्क्स जापान में पेश होने वाली कंपनी की पहली एसयूवी है। गहन स्थानीयकरण का समर्थन करते हुए उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण कलपुर्जों के आयात पर निर्भरता कम करने पर भी जोर दिया।

First Published - September 10, 2024 | 3:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट