facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

तिमाही नतीजों के बाद ट्रेंट के शेयर पर उत्साहित बाजार

तेज विस्तार और शानदार लाइक-फॉर-लाइक वृद्धि से लगातार तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व दर्ज करने में मदद मिली

Last Updated- August 16, 2023 | 11:37 PM IST
बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा समेत 38 कंपनियां आज पेश करेगी अपनी कमाई का लेखा-जोखा, Q4 Results Today: 38 companies including Bajaj Finance, Nestle India, IndusInd Bank and Tech Mahindra will present their earnings accounts today
Illustration: Ajay Mohanty

जून तिमाही के दमदार नतीजों और ब्रोकरों के सकारात्मक नजरिये के बीच रिटेल दिग्गज ट्रेंट का शेयर सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। यह शेयर पिछले 6 कारोबारी सत्रों में करीब 15 प्रतिशत चढ़ा है। बुधवार को भी इस शेयर में करीब 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

पिछली पांच तिमाहियों के दौरान लगातार राजस्व वृद्धि के रुझान को बरकरार रखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 53.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,536 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। यह वृद्धि दर बाजार अनुमानों के मुकाबले 10-15 प्रतिशत ज्यादा रही।

तेज विस्तार और शानदार लाइक-फॉर-लाइक वृद्धि से लगातार तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व दर्ज करने में मदद मिली। पिछली चार तिमाहियों के दौरान वृद्धि 53-78 प्रतिशत के दायरे में रही है।

इस तिमाही में ज्यादातर वृद्धि उसने वेस्टसाइड और जूडियो के फैशन रिटेल सेगमेंटों से दर्ज की। इसमें नई श्रे​णियों और 12 प्रतिशत की लाइक-फॉर-लाइक वृद्धि का भी योगदान रहा। जहां कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 40 नए स्टोर खोलकर जूडियो की मौजूदगी बढ़ाई, वहीं उसने वेस्टसाइड नेटवर्क में 6 स्टोर जोड़े।

कई ब्रोकरों का मानना है कि कंपनी को खपत में सुस्ती के बावजूद लगातार वृद्धि की वजह से पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान अपने प्रतिस्प​र्धियों को मात देने में मदद मिली।

कंपनी ने पिछले चार वर्षों के दौरान 35 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के अलीअसगर शाकिर और तन्मय गुप्ता का कहना है, ‘जहां डिस्क्रेशनरी कैटेगरी में मांग परिवेश चुनौतीपूर्ण दिख रहा है और प्रतिस्पर्धी ‘सेम स्टोर सेल्स’ में कमी दर्ज कर रहे हैं, वहीं ट्रेंट 12 प्रतिशत की लाइक-फॉर-लॉइक वृद्धि के साथ दूसरों से अलग रही है। इसके अलावा, नए स्टोरों की संख्या तेजी से बढ़ाए जाने के बावजूद कंपनी का बैलेंस शीट पर जो​खिम सीमित है।’

ब्रोकरेज फर्म ने अगले दो साल के लिए कंपनी का राजस्व वृद्धि अनुमान 7-9 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, लेकिन परिचालन मुनाफा अनुमान में कटौती की है। उसने इस शेयर के लिए खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है।

कंपनी के स्टार फॉर्मेट ने परिचालन राजस्व में सुधार दर्ज किया। यह राजस्व सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़ा और इसमें ज्यादातर तेजी लाइक-फॉर-लाइक वृद्धि से दर्ज की गई। इस सेगमेंट में करीब एक-तिहाई राजस्व जनरल मर्केंडाइज और अपैरल से आता है। भले ही राजस्व वृद्धि अनुमानों के मुकाबले बेहतर रही, लेकिन इससे प्राप्त लाभ का अभी पूरा असर परिचालन प्रदर्शन में नहीं दिखा है।

कम मार्जिन वाले जूडियो फॉर्मेट की बढ़ती भागीदारी और स्टोर वृद्धि/किराया सेगमेंट से बढ़ती लागत की वजह से सकल के साथ साथ परिचालन मुनाफा मार्जिन प्रभावित हुआ है।

बिक्री के प्रतिशत के तौर पर रिटेल लागत 11 प्रतिशत रही जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 10 प्रतिशत थी।

First Published - August 16, 2023 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट