facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

Mahindra Lifespace का 2027-28 तक 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस जमीनें खरीदने के अलावा भूस्वामियों के साथ साझेदारी में आवासीय परियोजनाओं को विकसित कर रही है।

Last Updated- June 17, 2024 | 5:06 PM IST
महिंद्रा लाइफस्पेस का 2027-28 तक 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य , Mahindra Lifespace aims for Rs 8-10K cr sales in housing, industrial spaces

रियल्टी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने मांग में तेजी के दम पर वित्त वर्ष 2027-28 तक अपनी आवासीय परिसंपत्तियों एवं औद्योगिक क्षेत्र की सालाना बिक्री को 8,000-10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 2,698 करोड़ रुपये मूल्य की इकाइयों की बिक्री की थी जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,2668 करोड़ रुपये थी।

महिंद्रा लाइफस्पेस ने एक निवेशक चर्चा के दौरान अपनी प्रस्तुति में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2027-28 तक अपनी इकाइयों की बिक्री का मूल्य 8,000-10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य आवासीय इकाइयों और औद्योगिक पार्क में बिक्री से संबंधित है।

महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस जमीनें खरीदने के अलावा भूस्वामियों के साथ साझेदारी में आवासीय परियोजनाओं को विकसित कर रही है। इसके अलावा यह औद्योगिक पार्क के विकास से भी जुड़ी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ हल्की गिरावट के साथ 97.89 करोड़ रुपये रहा था। इसके एक साल पहले उसका शुद्ध लाभ 101.43 करोड़ रुपये रहा था।

Also read: UAE से 2023-24 में सोना, चांदी का आयात 210 प्रतिशत बढ़ा; FTA में शुल्क संशोधन की जरूरत: GTRI

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिन्हा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में हम अपनी सर्वाधिक वार्षिक बिक्री दर्ज करने में सफल रहे। इसके पीछे पूरे साल लगातार कई परियोजनाओं की शुरुआत की अहम भूमिका रही।’’

देश के सात प्रमुख शहरों में सक्रिय महिंद्रा लाइफस्पेस अब तक 3.73 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आवासीय परियोजनाओं का विकास कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने चार स्थानों पर औद्योगिक पार्कों में 5,000 एकड़ क्षेत्र को विकसित किया है।

First Published - June 17, 2024 | 5:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट