facebookmetapixel
बिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीमBHEL: महारत्न PSU को ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, स्टॉक ने दिखाई तेजी28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काम

BHEL: महारत्न PSU को ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, स्टॉक ने दिखाई तेजी

यह मेगा ऑर्डर EPC आधारित सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए है। प्रोजेक्ट को अगले 57 महीनों में पूरा किया जाना है

Last Updated- September 30, 2025 | 1:42 PM IST
BHEL
Representational Image

हैवी इले​क्ट्रिक उपकरण बनाने वाली महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) से करीब 15000 करोड़ रुपये तक का मेगा ऑर्डर मिला है। इस भारी-भरकम ऑर्डर की खबर के बाद कंपनी के शेयर में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। सुस्त बाजार में भी भेल (BHEL Share Price) ने 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई।

सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का ऑर्डर

BHEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से यह ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट है, जिसमें एक 660 MW अमरकंटक यूनिट (यूनिट 6) और एक 660 MW सतपुड़ा (यूनिट 12) आधारित सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाना है। इस प्रोजेक्ट को अगले 57 महीनों में पूरा किया जाना है। यह ऑर्डर करीब 13000-15000 करोड़ रुपये के बीच है।

भेल की ऑर्डर बुक 30 जून 2025 के आधार पर 2,04,375 करोड़ रुपये है। इसमें पावर सेक्टर से 79 फीसदी और इंडस्ट्रियल एंड एक्सपोर्ट का ऑर्डर शेयर 21 फीसदी है। BHEL देश की दिग्गज इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी पावर जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा पावर ट्रांसमिशन, रेल ट्रांसमिशन, डिफेंस एंड एयरोस्पेस में भी है।

BHEL: स्टॉक में दिखी तेजी

ऑर्डर की खबर के बाद भेल के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिली। मंगलवार के कारोबारी सेशन में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया। BSE पर दोपहर 1.15 बजे तके सेशन में शेयर ने 239.45 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। सोमवार को शेयर 234 पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को शेयर में सपाट कारोबार शुरू हुआ।

भेल का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (285.40) से करीब 18 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। यह पीएसयू शेयर बीते एक साल में कुछ खास नहीं चला है। एक साल ​में 15 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है। वहीं, 2 साल में शेयर ने 80 फीसदी से ज्यादा और 3 साल में 295 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

First Published - September 30, 2025 | 1:42 PM IST

संबंधित पोस्ट