facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

एलएंडटी और कैनेडियन इंवेस्टमेंट बोर्ड ने एलएंडटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में अपनी हिस्सेदारी 2,723 करोड़ रुपये में बेची

Last Updated- December 17, 2022 | 8:01 PM IST
मार्जिन गाइडेंस में कटौती से L&T का शेयर 6 प्रतिशत टूटा, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, L&T Share Price: L&T shares fell 6 percent due to cut in margin guidance, reached 2 month low

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शनिवार को कहा कि उसने कैनेडियन पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) के साथ एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (IDPL) में अपनी हिस्सेदारी 2,723.40 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह सौदा 6,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर हुआ है।

एलएंडटी IDPL दरअसल एलएंडटी और CPPIB के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है। CPPIB ने 2014 में इस संयुक्त उद्यम में निवेश किया था। एलएंडटी ने कहा कि लेन-देन के बाद दोनों कंपनी में निवेशक नहीं रहेंगे।

वहीं, वैकल्पिक निवेश कोष का प्रबंधन करने वाली एडलवाइस अल्टरनेटिव्स ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण सौदे को उसके प्रबंधन वाले एक कोष द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। इसमें एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर की परिचालन टीम को बनाए रखने का भी प्रावधान है।

एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के पोर्टफोलियो में 4,900 लेन किलोमीटर और 960 सर्किट किलोमीटर में फैली आठ सड़कें और एक बिजली पारेषण संपत्ति शामिल है।

बता दें, नवंबर में बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में एलऐंडटी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी आर शंकर रमन ने संकेत दिया था कि कंपनी दिसंबर के अंत तक अपनी बुनियादी ढांचागत संपत्तियों के विनिवेश की घोषणा कर सकती है।

रमन ने कहा था, “सड़क संपत्ति संबंधी चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है।। सब ठीक चल रहा है, हमें दिसंबर तिमाही के अंत तक विनिवेश सौदे पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यह बहुत सारे नियामकों की मंजूरी के अधीन होगा और इसे पूरा होने में दो से तीन महीने लग सकते है।”

First Published - December 17, 2022 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट