लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शनिवार को कहा कि उसने कैनेडियन पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) के साथ एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (IDPL) में अपनी हिस्सेदारी 2,723.40 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह सौदा 6,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर हुआ है।
एलएंडटी IDPL दरअसल एलएंडटी और CPPIB के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है। CPPIB ने 2014 में इस संयुक्त उद्यम में निवेश किया था। एलएंडटी ने कहा कि लेन-देन के बाद दोनों कंपनी में निवेशक नहीं रहेंगे।
वहीं, वैकल्पिक निवेश कोष का प्रबंधन करने वाली एडलवाइस अल्टरनेटिव्स ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण सौदे को उसके प्रबंधन वाले एक कोष द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। इसमें एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर की परिचालन टीम को बनाए रखने का भी प्रावधान है।
एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के पोर्टफोलियो में 4,900 लेन किलोमीटर और 960 सर्किट किलोमीटर में फैली आठ सड़कें और एक बिजली पारेषण संपत्ति शामिल है।
बता दें, नवंबर में बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में एलऐंडटी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी आर शंकर रमन ने संकेत दिया था कि कंपनी दिसंबर के अंत तक अपनी बुनियादी ढांचागत संपत्तियों के विनिवेश की घोषणा कर सकती है।
रमन ने कहा था, “सड़क संपत्ति संबंधी चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है।। सब ठीक चल रहा है, हमें दिसंबर तिमाही के अंत तक विनिवेश सौदे पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यह बहुत सारे नियामकों की मंजूरी के अधीन होगा और इसे पूरा होने में दो से तीन महीने लग सकते है।”