facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

L&T Technology Services को मिला 10 करोड़ डॉलर का सौदा, महाराष्ट्र का साइबर सिक्योरिटी पर जोर

इसमें डीप फेक डिटेक्शन, मोबाइल मैलवेयर फोरेंसिक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जांच, नेटवर्क फोरेंसिक वगैरह शामिल हैं।

Last Updated- March 15, 2024 | 10:34 PM IST
L&T Technology Services को मिला 10 करोड़ डॉलर का सौदा, महाराष्ट्र का साइबर सिक्योरिटी पर जोर, L&T Technology Services gets a deal worth 100 million dollars, Maharashtra's emphasis on cyber security

लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी सेवा शाखा एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) ने महाराष्ट्र सरकार के साइबर विभाग से करीब 10 करोड़ डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपये) का ठेका मिला है। यह देश में ‘अपनी तरह का पहला’ ऐसा कार्यक्रम है।

कंपनी ने बयान में कहा ‘यह पहल एक छतरी के नीचे समाहित प्रमुख साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक समाधानों के जरिये सुरक्षित, डिजिटल रूप से जुड़े स्मार्ट और सुरक्षित शहरों को विकसित करने के लिए एलटीटीएस की प्रतिबद्धता का विस्तार करती है।’ महाराष्ट्र सरकार की इस पहल में फोरेंसिक साझेदार के रूप में केपीएमजी एश्योरेंस ऐंड कंसल्टिंग सर्विसेज के साथ मिलकर एलटीटीएस खतरों के विरुद्ध सार्वजनिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए उन्नत साइबर सुरक्षा समाधान प्रदान करेगी।

एलटीटीएस के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा कि अपनी तरह का यह पहला सौदा हमारे लिए किसी कारोबारी उपलब्धि से कहीं अधिक है। यह सौदा हमारे वैश्विक ग्राहकों के लिए अपनी पेशकशों को बढ़ाने के वास्ते एलटीटीएस की खातिर प्लेटफॉर्म तैयार करेगा।

इस कार्यक्रम में एक परिष्कृत साइबर सुरक्षा प्रणाली को डिजाइन करना तथा ‘साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध रोकथाम केंद्र’ स्थापित करना शामिल है, जिसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल फोरेंसिक टूल का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में उत्कृष्टता केंद्र के साथ मिलकर डिजिटल खतरा विश्लेषण केंद्र भी शामिल है, जो फोरेंसिक टीम को नवीनतम डिजिटल फोरेंसिक टूल से लैस करेगा। इसमें डीप फेक डिटेक्शन, मोबाइल मैलवेयर फोरेंसिक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जांच, नेटवर्क फोरेंसिक वगैरह शामिल हैं।

First Published - March 15, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट