facebookmetapixel
Hindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?PM ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, कहा: कल से GST बचत उत्सव शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनी

L&T Finance Holdings ने अपनी तीन सब्सिडियरी कंपनियों का अपने साथ मर्जर किया पूरा, चढ़े शेयर

L&T Finance Holdings के शेयर BSE औऱ NSE दोनों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कंपनी के शेयर BSE पर 2.09 प्रतिशत की उछाल के साथ 154.20 पर ट्रेड कर रहे हैं।

Last Updated- December 04, 2023 | 3:41 PM IST
L&T Finance's net profit increased by 46% to Rs 595 crore

एलऐंडटी फाइनैंस होल्डिंग्स (LTFH) ने सब्सिडियरी कंपनियों एलऐंडटी फाइनैंस (LTF), एलऐंडटी इंफ्रा क्रेडिट (LTICL) और एलऐंडटी म्यूचुअल फंड ट्रस्टी का अपने साथ विलय (merger) पूरा होने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इससे बेहतर गवर्नेंस और ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस विलय के साथ सभी कर्ज वाले बिजनेस एक इकाई यानी LTFH के तहत आएंगे। इसके साथ ही यह सूचीबद्ध ऋण इकाई, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) बन जाएगी जो एल एंड टी फाइनेंस ब्रांड के तहत कई उत्पाद तथा सेवाएं मुहैया कराती है।

LTFH के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीनानाथ दुभाषी ने कहा, ‘विलय सभी आवश्यक मंजूरी के साथ निर्धारित समय से पहले पूरा हो गया है। उन्होंने कहा, ‘यह विलय ‘सही स्ट्रक्चर’ स्ट्रेटेजी के अनुरूप हमारे द्वारा की गई प्रमुख रणनीतिक पहलों में से एक है जिसे हमारी कंपनी पिछले सात सालों से लागू कर रही है और इसकी वजह से अब NBFC की संख्या 8 से घटकर 1 हो गई है।’

क्या होगा मर्जर से फायदा?

LTFH ने कहा कि मर्जर से होने वाले लाभों में बेहतर गवर्नेंस और कंट्रोल, देनदारी प्रबंधन (liability management), शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न प्रदान करने की क्षमता, RBI के स्केल-आधारित नियमों का बिना किसी रुकावट के पालन और रेगुलेशन और साथ ही बेहतर ऑपरेशन एफिसिएंसी शामिल हैं।

कब मिली थी मर्जर को मंजूरी?

गौरतलब है कि तीनों कंपनियों के बोर्ड ने जनवरी में प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी थी और यह प्रक्रिया शेयरहोल्डर्स, क्रेडिटर्स और रेगुलेटरी अधिकारियों से अप्रूवल मिलने के बाद पूरी हुई थी, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) और स्टॉक एक्सचेंज शामिल थे।

चढ़े LTFH के शेयर

L&T Finance Holdings के शेयर आज 3:04 बजे BSE औऱ NSE दोनों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कंपनी के शेयर BSE पर 2.09 प्रतिशत की उछाल के साथ 154.20 पर ट्रेड कर रहे हैं, वहीं, NSE पर भी इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला। LTFH के शेयर NSE पर भी 2.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 154.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

कैसा रहा इस तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस

L&T फाइनैंस होल्डिंग्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी FY24Q2 में रिकॉर्ड खुदरा कर्ज आवंटन के दम पर नेट प्रॉफिट 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 595 करोड़ रुपये रहा।

साथ ही NBFC ने कहा था कि सितंबर तिमाही में इसका रिटेल लोन डिस्ट्रीब्यूशन 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13,499 करोड़ रुपये रहा, जो उसका एक तिमाही में अब सबसे ज्यादा रिटेल लोन डिस्ट्रीब्यूशन है। इसके कुल कर्ज आवंटन में रिटेल सेगमेंट की हिस्सेदारी 88 प्रतिशत थी। हालांकि थोक कर्ज वितरण में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत यानी 28,740 करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 12.16 प्रतिशत हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 11.33 प्रतिशत था। इससे कर्ज की लागत 3.46 प्रतिशत से घटकर 2.74 प्रतिशत हो गई। इसी तिमाही में L&T फाइनैंस की नेट इंड्रेस्ट इनकम 11 प्रतिशत बढ़कर 1,729 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कर्ज लागत 575 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत घटकर 517 करोड़ रुपये रह गई।

First Published - December 4, 2023 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट