ऐमिरेट्स एयरलाइन के अध्यक्ष टिम क्लार्क ने भारत और दुबई के बीच द्विपक्षीय अधिकारों का विस्तार नहीं किए जाने के निर्णय को चिंताजनक करार दिया है। क्लार्क का कहना है कि अच्छी मांग के बीच एयरलाइन भारत के लिए ज्यादा उड़ानें संचालित करने में असमर्थ है।
भारत-दुबई मार्गों के लिए 2014 में संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच हुए द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के तहत, प्रत्येक देश की एयरलाइन एक-दूसरे के यहां प्रति सप्ताह 66,504 सीटों के साथ उड़ान भर सकती है।
दुबई और भारत के बीच मौजूदा समय में 334 साप्ताहिक उड़ानें संचालित की जा रही हैं। कापा इंडिया एविएशन समिट 2023 में, क्लार्क ने कहा कि भारतीय बाजार तेजी से बढ़ेगा, और इस वजह से उन सभी एयरलाइनों पर बोझ बढ़ेगा, जो भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती हैं।