सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कई गुना उछलकर 8,334.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 235 करोड़ रुपये था।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बजार को दी सूचना में कहा कि उसकी शुद्ध प्रीमियम आय दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 1,11,787.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 इसी तिमाही में 97,620.34 करोड़ रुपये थी।
हालांकि ये आंकड़े तुलनीय नहीं है क्योंकि उस समय LIC सूचीबद्ध कंपनी नहीं थी। LIC की निवेश से आय अक्टूबर-दिसंबर में बढ़कर 84,889 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 76,574.24 करोड़ रुपये थी।