LIC Q3 results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) ने गुरुवार यानी 8 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है।
31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में सरकारी बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,334 करोड़ रुपये रहा था।
LIC ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी।
LIC की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी।
PSU बीमा कंपनी के बोर्ड ने शेयर होल्डर्स के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए का डिविडेंड जारी किया है। अगले 30 दिनों में डिविडेंड का भुगतान हो सकता है।
BSE पर कंपनी के शेयर 5.86 फीसदी की तेजी के साथ 1106.25 रुपए पर बंद हुआ। बता दें कि LIC का शेयर सोमवार (5 फरवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 9 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 1,000 के लेवल को पार कर गया था। इसी दिन मार्केट कैप के लिहाज से SBI को पीछे छोड़ते हुए LIC देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) बन गया था।