facebookmetapixel
कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदार

सरकारी रियायत योजना के तहत चिप निर्माण में निवेश करेगी लैम रिसर्च

LAM Research India ने 208 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है, जबकि सरकार 32.21 करोड़ रुपये की रियायत मुहैया कराएगी।

Last Updated- August 17, 2023 | 10:13 PM IST
Semiconductor

वै​श्विक सेमीकंडक्टर निर्माण उपकरण निर्माता लैम रिसर्च ने स्थानीय उत्पादन के लिए सरकार की इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जा एवं सेमीकंडक्टर निर्माण संवर्द्धन योजना (एसपीईसीएस) के तहत रियायत पाने के लिए आवेदन किया है। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआई टीवाई) द्वारा जारी एक आ​धिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

लैम रिसर्च इंडिया ने 208 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है, जबकि सरकार 32.21 करोड़ रुपये की रियायत मुहैया कराएगी। सरकार ने 6 जुलाई को कंपनी के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की। हालांकि कंपनी ने इस निवेश के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अप्रैल, 2020 में अ​धिसूचित एसपीईसीएस योजना इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए पूंजीगत खर्च पर 25 प्रतिशत तक की वित्तीय रियायत प्रदान करती है। इन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे, सेमीकंडक्टर या डिस्पले फैब्रिकेशन यूनिट, एटीएमपी यूनिट, विशेष सब-एसेंबलीज शामिल हैं। कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में मौजूद लैम रिसर्च सेमीकंडक्टर वायरिंग और वेफर क्लीनिंग के लिए वेफर फैब्रिकेशन उपकरण और समाधान मुहैया कराती है। सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए स्थानीय तंत्र तैयार किए जाने पर जोर दिए जाने के बीच कंपनी का यह नया निवेश महत्वपूर्ण है।

मौजूदा समय में, कंपनी बेंगलूरु में अपने डिजाइन एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट परिसर से भारत में परिचालन करती है। स्थानीय तौर पर उसके कर्मी हार्डवेयर इंजीनियरिंग, वै​श्विक परिचालन प्रबंधन, सब-एसेंबलीज और सबसिस्टम्स के निर्माण के लिए विश्लेषण और नवाचार से जुड़े हुए हैं। कंपनी ने हाल में अगले 10 वर्षों के दौरान भारत में नैनो-फैब्रिकेशन के लिए 60,000 इंजीनियरों को प्र​शि​क्षित करने की योजना का खुलासा किया है। कंपनी यह प्र​शिक्षण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस), बेंगलूरु की भागीदारी में मुहैया कराएगी।

लैम के नए आवेदन के साथ, सरकार ने वर्ष 2020 में एसपीईसीएस योजना शुरू होने के बाद से जुलाई, 2023 तक 11,423 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश और 1,562 करोड़ रुपये की रियायत के साथ 36 आवेदनों को मंजूरी दी है। वहीं 30 मार्च तक 11,187 करोड़ रुपये मूल्य के 34 इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जा निर्माण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

अब तक जिन प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग डिस्पले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड, सेलकॉम्प टेक्नोलॉजीज, सहस्र सेमीकंडक्टर्स, आईडेमियासिस्कॉम, डेकी इलेक्ट्रॉनिक्स, मोलेक्स इंडिया और कंटिनेंटल डिवाइस इंडिया मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published - August 17, 2023 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट