देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को बाहर से की गई नियुक्तियों को बुलाने में देर करने के कारण महाराष्ट्र के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का नोटिस मिला है। यह शिकायत पुणे की आईटी कर्मचारियों की यूनियन नैसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉयीज सीनेट (एनआईटीईएस) ने जुलाई 2023 में दर्ज कराई थी।
हालांकि इस देरी के कारण प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी है, मगर एनआईटीईएस की शिकायत में कहा गया है कि इससे 200 से अधिक कर्मचारी प्रभावित हुए थे।
श्रम मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस को बिज़नेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है। नोटिस में कहा गया है, ‘यह समस्या निपटाने के लिए 2 नवंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे कंपनी और शिकायतकर्ता की बैठक कराई जाएगी।’ नोटिस में कंपनी के प्रतिनिधि को वैध दस्तावेज के साथ बैठक में आने का निर्देश दिया गया है।
इस बारे में जानकारी के लिए टीसीएस को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।
एनआईटीईएस के अध्यक्ष हरप्रीत सलूजा ने एक बयान में कहा, ‘एनआईटीईएस ने उन कर्मचारियों की ओर से ध्यान आकृष्ट किया है, जिन्होंने टीसीएस से नियुक्ति पत्र एवं तिथि प्राप्त होने के बाद भरोसे के साथ अपनी पिछली नौकरी छोड़ दी थी। ये काफी अनुभवी पेशेवर हैं जिनके पास 15 साल तक का तजुर्बा है। मगर अब उनकी नौकरी चली गई है और उनके पास आय का दूसरा कोई स्रोत नहीं है। ऐसे में उन्हें वित्तीय तंगी से जूझना पड़ रहा है और वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने में असमर्थ हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी संख्या 200 से बढ़कर 2,000 तक पहुंच चुकी है। मगर स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
इस बीच सैकड़ों अन्य आईटी कर्मचारियों का भी टीसीएस ने साक्षात्कार लिया था। उनसे कहा गया था कि उनका चयन हो गया था मगर कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। वे अब भी नियुक्ति पत्र की बाट जोह रहे हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने ऐसे कई उम्मीदवारों से बात की, जिन्होंने बताया कि वे अपनी पिछली कंपनियों से इस्तीफा दे चुके हैं क्योंकि टीसीएस का नियुक्ति पत्र ही आने को रह गया था।
एक प्रभावित व्यक्ति ने कहा, ‘मैं साक्षात्कार के सभी दौर में सफल हुआ था और एचआर ने ईमेल में मुझे वेतन के बारे में भी बताया। मैंने उस वेतन पर हामी भर दी थी। एचआर ने कहा था कि एक हफ्ते के भीतर नियुक्ति पत्र भेज दिया जाएगा। मगर चार महीने बीतने के बाद भी मैं इंतजार कर रहा हूं। मैंने पिछली नौकरी छोड़ दी है और टीसीएस की वजह से अब मैं बेरोजगार हूं।’