facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

भर्ती में देरी पर TCS को श्रम मंत्रालय का नोटिस, 2 नवंबर को होगी कंपनी की कर्मचारियों के साथ मीटिंग

इस बीच सैकड़ों अन्य आईटी कर्मचारियों का भी टीसीएस ने साक्षात्कार लिया था। उनसे कहा गया था कि उनका चयन हो गया था मगर कोई नियु​क्ति पत्र नहीं दिया गया।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:24 PM IST
TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को बाहर से की गई नियु​क्तियों को बुलाने में देर करने के कारण महाराष्ट्र के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का नोटिस मिला है। यह ​शिकायत पुणे की आईटी कर्मचारियों की यूनियन नैसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉयीज सीनेट (एनआईटीईएस) ने जुलाई 2023 में दर्ज कराई थी।

हालांकि इस देरी के कारण प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी है, मगर एनआईटीईएस की शिकायत में कहा गया है कि इससे 200 से अधिक कर्मचारी प्रभावित हुए थे।

श्रम मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस को बिज़नेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है। नोटिस में कहा गया है, ‘यह समस्या निपटाने के लिए 2 नवंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे कंपनी और शिकायतकर्ता की बैठक कराई जाएगी।’ नोटिस में कंपनी के प्रतिनिधि को वैध दस्तावेज के साथ बैठक में आने का निर्देश दिया गया है।

इस बारे में जानकारी के लिए टीसीएस को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

एनआईटीईएस के अध्यक्ष हरप्रीत सलूजा ने एक बयान में कहा, ‘एनआईटीईएस ने उन कर्मचारियों की ओर से ध्यान आकृष्ट किया है, जिन्होंने टीसीएस से नियु​क्ति पत्र एवं ति​थि प्राप्त होने के बाद भरोसे के साथ अपनी पिछली नौकरी छोड़ दी थी। ये काफी अनुभवी पेशेवर हैं जिनके पास 15 साल तक का तजुर्बा है। मगर अब उनकी नौकरी चली गई है और उनके पास आय का दूसरा कोई स्रोत नहीं है। ऐसे में उन्हें वित्तीय तंगी से जूझना पड़ रहा है और वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने में असमर्थ हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी संख्या 200 से बढ़कर 2,000 तक पहुंच चुकी है। मगर स्वतंत्र रूप से इसकी पु​ष्टि नहीं हो पाई है।

इस बीच सैकड़ों अन्य आईटी कर्मचारियों का भी टीसीएस ने साक्षात्कार लिया था। उनसे कहा गया था कि उनका चयन हो गया था मगर कोई नियु​क्ति पत्र नहीं दिया गया। वे अब भी नियुक्ति पत्र की बाट जोह रहे हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने ऐसे कई उम्मीदवारों से बात की, जिन्होंने बताया कि वे अपनी पिछली कंपनियों से इस्तीफा दे चुके हैं क्योंकि टीसीएस का नियुक्ति पत्र ही आने को रह गया था।

एक प्रभावित व्य​क्ति ने कहा, ‘मैं साक्षात्कार के सभी दौर में सफल हुआ था और एचआर ने ईमेल में मुझे वेतन के बारे में भी बताया। मैंने उस वेतन पर हामी भर दी थी। एचआर ने कहा था कि एक हफ्ते के भीतर नियु​क्ति पत्र भेज दिया जाएगा। मगर चार महीने बीतने के बाद भी मैं इंतजार कर रहा हूं। मैंने पिछली नौकरी छोड़ दी है और टीसीएस की वजह से अब मैं बेरोजगार हूं।’

First Published - October 25, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट