कंपनियां

दिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करार

लॉजिस्टिक्स फर्म स्काई एयर ने गुरुवार को डिजाइन आधारित रियल एस्टेट फर्म सिद्ध सेजल समूह के साथ समझौता किया है, डिलिवरी सेवाएं अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएंगी

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- November 13, 2025 | 10:33 PM IST

दिल्ली और बेंगलूरु के बाद एक और महानगर मुंबई भी अब ड्रोन से पैकेज डिलिवरी का गवाह बनने जा रहा है। लॉजिस्टिक्स फर्म स्काई एयर ने गुरुवार को डिजाइन आधारित रियल एस्टेट फर्म सिद्ध सेजल समूह के साथ समझौता किया है। डिलिवरी सेवाएं अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएंगी, जिससे यह मुंबई की पहली आवासीय ड्रोन डिलिवरी पहल होगी।

समझौता ज्ञापन पर सिद्ध समूह के निदेशक सम्यक जैन, सेजल समूह के निदेशक धीरज गाडा और स्काई एयर के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अंकित कुमार ने हस्ताक्षर किया। समझौते के हिस्से के रूप में स्काई एयर मुंबई में सिद्ध स्काई में रहने वाले लोगों के लिए ड्रोन डिलिवरी बुनियादी ढांचा तैयार करेगी, जिसमें वडाला में एक आवासीय परियोजना में स्काई पॉड की भी स्थापना होगी।

एक बार बुनियादी ढांचा तैयार हो जाने के बाद वहां रहने वाले लोग परिसर के भीतर ड्रोन के जरिये रोजमर्रा के सामान, पैकेज और ई-कॉमर्स ऑर्डर प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार, प्रत्येक ड्रोन केवल एक मिनट में एक किलोमीटर की हवाई दूरी तय कर सकता है, जिसकी अधिकतम सीमा 30 किलोमीटर है।

इस बारे में कुमार ने कहा, ‘हमें सिद्ध सेजल समूह के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो मुंबई में ड्रोन-संचालित डिलिवरी के भविष्य को आकार देने में एक निर्णायक कदम है। यह डिलीवरी क्रांति से कहीं बढ़कर है और यह स्मार्ट सिटी बुनियादी ढांचे में एक नए युग की शुरुआत है।’

सेजल समूह के गाडा ने कहा, ‘हम अपनी वृद्धि में सार्थक नवाचार लाने के तरीके लगातार तलाश रहे हैं। स्काई एयर और सिद्ध समूह के साथ साझेदारी स्मार्ट, टिकाऊ और भविष्य-केंद्रित रियल एस्टेट के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह पहल न केवल सुविधा में सुधार करती है, बल्कि मुंबई के एक स्वच्छ, अधिक कुशल शहरी पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में भी सहायक है।’

First Published : November 13, 2025 | 10:27 PM IST