facebookmetapixel
नया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंग

केएसके महानदी का मामला, अदाणी से बेहतर बोली की उम्मीद

अदाणी समूह द्वारा 27,000 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बोलीदाता के रूप में उभरने के बाद ऐसा किया जा रहा है।

Last Updated- August 21, 2024 | 11:00 PM IST
Adani Group

बिजली उत्पादन क्षेत्र की दिवालिया कंपनी केएसके महानदी पावर कंपनी के ऋणदाता सितंबर के पहले सप्ताह में नीलामी का एक और दौर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। अदाणी समूह द्वारा 27,000 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बोलीदाता के रूप में उभरने के बाद ऐसा किया जा रहा है।

बोलीदाताओं को कंपनी के लिए अदाणी की पेशकश से बेहतर पेशकश करने के लिए कहा जाएगा, जो छत्तीसगढ़ में 3,600 मेगावॉट की कोयला आधारित बिजली परियोजना का संचालन करती है। वर्तमान में कंपनी के पास 600 मेगावॉट की तीन सक्रिय इकाइयां हैं और बाकी इकाइयों निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। पिछले दौर में अदाणी ने कैप्री ग्लोबल, सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल स्टील ऐंड पावर, वेदांत जैसी कंई कंपनियों को पछाड़ दिया था।

बोलीदाताओं में से एक ने कहा कि वे इस परियोजना के लिए ‘स्विस चैलेंज’ के तहत बोली लगाने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं, जिसके खातों में पहले से ही 9,000 करोड़ रुपये की नकदी है। चूंकि संयंत्र पहले से ही चालू है और पैसा कमा रहा है, इसलिए बोलीदाता इसे अधिग्रहण के लिए अच्छी परिसंपत्ति के रूप में देखा जा रहा है। ऋणदाताओं ने कंपनी के खिलाफ 29,330 करोड़ रुपये का दावा किया है, जिसे फर्म द्वारा अपने ऋण भुगतान में चूक करने के बाद साल 2020 में ऋण समाधान के लिए भेज दिया गया था।

ऋणदाताओं ने कंपनी के खिलाफ 29,330 करोड़ रुपये का दावा किया है, जिसे फर्म द्वारा अपने ऋण भुगतान में चूक करने के बाद 2020 में ऋण समाधान के लिए भेजा गया था। भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंकों ने अपने बकाया का कुछ हिस्सा वसूलने के लिए अपने ऋण को परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों को बेच दिया है। केएसके महानदी ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के साथ बिजली खरीद समझौता किया हुआ था।

First Published - August 21, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट