कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के 3,330 करोड़ रुपये के पर्सनल लोन पोर्टफोलियो की खरीद का सौदा पूरा कर लिया। अधिग्रहीत पूल में रकम अक्टूबर 2024 में हुए सौदे की घोषणा के समय 4,100 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है क्योंकि कई ग्राहकों ने इस बीच कर्ज का भुगतान कर दिया। पर्सनल लोन असुरक्षित खुदरा कर्ज का हिस्सा है। दिसंबर 2024 में शुद्ध उधारी में रिटेल माइक्रोक्रेडिट समेत असुरक्षित खुदरा कर्ज की कोटक के शुद्ध अग्रिम में हिस्सेदारी 10.5 फीसदी थी।
कोटक एएमसी ने जुटाए 250 करोड़ रु.
कोटक ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स ने 1,600 करोड़ रुपये के कोटक लाइफ साइंसेज फंड के बंद होने की घोषणा की है। कैटिगरी-2 ऑल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड के तौर पर वर्गीकृत इस फंड ने फैमिली ऑफिस, अल्ट्रा एचएनआई, उद्योग के दिग्गज और संस्थागत निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
कोटक ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स के निदेशक (प्राइवेट इक्विटी) आशिष रंजन ने कहा कि लाइफ साइंस मुख्य क्षेत्र है जहां फर्म कंपनी के जीवन काल – शुरुआती, वृद्धि और बाद के चरण – में पूंजी लगाती है। कोटक लाइफ साइंसेज फंड उन कंपनियों को समर्थन देने पर ध्यान देगा जो अगले 10 साल में बनने के लिए तैयारी कर रही हों और जहां इरादा वृद्धि के शुरुआती दिनों में कंपनियों को सहारा देने का है और पूंजी के निवेश से उनकी प्रगति रफ्तार पकड़ सकती है।
(डिस्क्लोजर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)