facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

KKR करेगी कंज्यूमर रिटेल, हेल्थकेयर व तकनीकी फर्मों में निवेश

PE फर्म की इच्छा PSU बैंकों के निजीकरण में भागीदारी करने की है

Last Updated- April 19, 2023 | 10:58 PM IST
KKR to invest in consumer retail, healthcare and technology firms
BS

न्यूयॉर्क की प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR & Company ने निवेश के अगले दौर के लिए भारतीय रियल एस्टेट (Indian real estate), कंज्यूमर रिटेल (consumer retail) और हेल्थकेयर (health care) की पहचान की है। कंपनी के उप-मुख्य कार्याधिकारी जोसेफ बे (Joseph Bae) ने यह जानकारी दी। कंपनी 100 अरब डॉलर की नकदी पर बैठी हुई है।

हाल में मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) से निकासी के जरिये 2 अरब डॉलर हासिल करने वाली फर्म सरकार की निजीकरण योजना, खास तौर से बैंकों के निजीकरण में संभावनाएं तलाशेगी। IDBI बैंक की सरकारी हिस्सेदारी बेचे जाने की प्रक्रिया में कंपनी ने हालांकि भागीदारी नहीं की है।

साल 2006 से भारतीय बाजार में 10 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी KKR भारतीय सड़क, राजमार्ग व बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भी निवेश की इच्छुक है और पहले ही तीन बड़े इनविट का परिचालन कर रही है। उप-सीईओ ने कहा, भारत को काफी बुनियादी ढांचे की दरकार है और हम अधूरी परियोजनाओं में खरीद के काफी मौके देख रहे हैं।

इसके अलावा परेशानी में पड़े प्रवर्तकों के साथ काम करने का भी मौका ​हो सकता है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काफी विदेशी पूंजी की दरकार होगी और हमारे पास स्थानीय परियोजनाओं में निवेश करने के लिए सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा फंड है।

फर्म के पास प्राइवेट इक्विटी में 165 अरब डॉलर की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां हैं और रियल एस्टेट में 64 अरब डॉलर की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां। इसके अलावा बुनियादी ढांचे के तहत 54 अरब डॉलर की और क्रेडिट बिजनेस में 194 अरब डॉलर की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां हैं।

उन्होंने कहा, भारतीय वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र दक्षिण कोरियाई बाजार के साथ सबसे ज्यादा स्थिर क्षेत्रों में से एक है। रियल्टी क्षेत्र में काफी बड़े कर्ज को फिर से फंडिंग की दरकार है और घटती कीमतों के साथ बढ़ती ब्याज दरें जोखिम में इजाफा कर रही हैं।

KKR India के पार्टनर व CEO गौरव त्रेहन ने कहा, आने वाले समय में KKR भारत में रियल एस्टेट परियोजनाओं की इक्विटी में निवेश करेगी। अपनी कंपनी का विलय इनक्रेड फाइनैंशियल सर्विसेज के साथ करने के बाद कंपनी उधार देने वाली अपनी इकाई बंद कर देगी।

Also Read: बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ EV वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद: रिपोर्ट

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म निवेश की निकासी का सामना कर रही है क्योंकि वैश्विक रियल एस्टेट क्षेत्र मंदी के भय व बढ़ती ब्याज दरों के कारण दबाव में आ गया है। बे ने कहा, भारत हालांकि बेहतर स्थिति में है और भारत में सुधार व पारदर्शिता में इजाफे के चलते निवेशक यहां की प्रगति की कहानी को लेकर पिछले 15 साल के मुकाबले ज्यादा आशावादी हो गए हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका व यूरोप समेत दुनिया के ज्यादातर हिस्से में काफी अस्थिरता दिख रही है। भारत की स्थिति अलग है और हम यहां मौके का लाभ ले रहे हैं।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) व रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में निवेश कर चुकी KKR इन दोनों कंपनियों की सूचीबद्धता के समय निकासी के बजाय अपने निवेश के परिपक्व होने तक इंतजार करेगी। KKR के साथ 1996 में विश्लेषक के तौर पर जुड़ने वाले बे जुलाई 2017 में उप-सीईओ बने और उनका कहना है कि हम लंबी अवधि के निवेशक हैं और दोनों कंपनियों से निकलने की हमारी कोई योजना नहीं है।

First Published - April 19, 2023 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट