किंगफिशर एयरलाइन अगस्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है।
एयरलाइंस शुरू में सैन फ्रांसिस्को, लंदन, न्यूयार्क जैसे शहरों के लिए बेंगलुरु से अपनी उड़ानें शुरू करेगी।किंगफिशर एयरलाइंस के उपाध्यक्ष (वैश्विक बिक्री) सीवा रामचंद्रन के मुताबिक बाद में कई और शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। रामचंद्रन चंडीगढ़ से अपनी विमान सेवा के उद्धाटन के अवसर पर यहां मौजूद थे।
कंपनी ने सोमवार को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रोजाना की सीधी विमान सेवा शुरू की। उन्होंने कहा, ‘इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हम तकरीबन 20 अंतरराष्ट्रीय ठिकानों के लिए अपनी सेवाएं शुरू देंगे। हम वित्तीय वर्ष 2009 के अंत तक भारत से यूरोपीय देशों के तीन ठिकानों, खाड़ी क्षेत्र के 6, सुदूर-पूर्व के 4 और सार्क देशों में 7 ठिकानों के लिए उड़ानें शुरू कर देंगे।’ शुरू में ये सेवाएं बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को, लंदन, न्यूयार्क के लिए आरंभ की जाएंगी। विमानन कंपनी ने मुंबई-लंदन उड़ान अगस्त तक शुरू करने की योजना बनाई है।
चंडीगढ़-मुंबई की सीधी उड़ान के अलावा एयरलाइन ने सोमवार को पांच अन्य मार्गों के लिए भी सेवाएं शुरू कीं। कंपनी ने पहली बार नई दिल्ली और गोवा के बीच रोजाना सीधी उड़ान की पेशकश की है। इसने नई दिल्ली और हैदराबाद के लिए भी एक और सीधी उड़ान शुरू की है। इसी के साथ इस मार्ग पर इसकी रोजाना सीधी उड़ानों की संख्या तीन हो गई है।
कंपनी ने मुंबई से अहमदाबाद और चेन्नई व कोयम्बटूर के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू की हैं। उन्होंने कहा, ‘हम गैर-मेट्रो शहरों से 20 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष 2009 के अंत तक मेट्रो शहरों से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना तलाश रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हम दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में पूरी तरह उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं।