facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Q4 Results: Justdial को FY25 में 61% की बढ़ोतरी के साथ कुल ₹584.2 करोड़ का लाभ, सिर्फ Q4 में ₹157.6 करोड़ का मुनाफा

Justdial के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनकी सोची-समझी रणनीति और नई तकनीक का बड़ा हाथ है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल शुरू किया है।

Last Updated- April 19, 2025 | 12:25 PM IST
JustDial
फोटो क्रेडिट: Justdial

लोकल सर्च इंजन Justdial ने वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने मुनाफे में साल-दर-साल 61 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का कुल मुनाफा इस साल 584.2 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) में Justdial ने 157.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी की आय और यूजर्स की संख्या में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है, जिससे Justdial का बाजार में दबदबा और मजबूत हुआ है।

मुनाफे और आय में बढ़ोतरी

Justdial ने FY25 में अपनी कुल आय 1,141.9 करोड़ रुपये दर्ज की, जो पिछले साल (FY24) की तुलना में 9.5 फीसदी ज्यादा है। वहीं, चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी की आय 289.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 7 फीसदी अधिक है। कंपनी का कहना है कि इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण उनकी रणनीति रही, जिसके तहत उन्होंने शहरों और छोटे कस्बों में नए व्यापारियों को जोड़ा। इससे Justdial का दायरा और बढ़ा, और ज्यादा लोग उनकी सेवाओं से जुड़े।

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उनकी वेबसाइट और ऐप पर आने वाले यूजर्स की संख्या भी खूब बढ़ी। चौथी तिमाही में 191.3 मिलियन यानी 19.13 करोड़ लोग Justdial के प्लेटफॉर्म पर आए, जो पिछले साल की तुलना में 11.8 फीसदी ज्यादा है। साथ ही, FY25 के अंत तक Justdial पर कुल बिजनेस लिस्टिंग्स की संख्या 48.8 मिलियन यानी 4.88 करोड़ तक पहुंच गई। इससे साफ है कि Justdial न सिर्फ यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है, बल्कि व्यापारियों के लिए भी यह एक भरोसेमंद मंच बन गया है।

रणनीति और तकनीक ने दिलाई कामयाबी

Justdial के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनकी सोची-समझी रणनीति और नई तकनीक का बड़ा हाथ है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के लिए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल शुरू किया है। इसके अलावा, उन्होंने अपनी लिस्टिंग्स को और आकर्षक बनाया, जिससे यूजर्स को ज्यादा जानकारी आसानी से मिल सके। Justdial ने व्यापारियों और यूजर्स दोनों के अनुभव को बेहतर करने पर खास ध्यान दिया, जिसका नतीजा उनके आंकड़ों में साफ दिख रहा है।

कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर श्वेतांक दीक्षित ने कहा, “FY25 Justdial के लिए एक खास साल रहा। हमने न सिर्फ आर्थिक रूप से शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि स्थानीय व्यापारों को जोड़ने का तरीका भी पूरी तरह बदल दिया। जेनरेटिव AI, बेहतर लिस्टिंग्स और यूजर्स-व्यापारियों के अनुभव पर हमारा फोकस हमें लंबे समय तक कामयाबी दिलाएगा। FY26 में हम यूजर्स, व्यापारियों और शेयरधारकों के लिए और ज्यादा मूल्य पैदा करने के लिए तैयार हैं।”

भविष्य की योजनाएं

Justdial की नजर अब FY26 पर है, जहां कंपनी अपनी इस रफ्तार को बनाए रखना चाहती है। नए व्यापारियों को जोड़ने, तकनीक को और बेहतर करने और यूजर्स को आसान सेवाएं देने पर उनका पूरा ध्यान है। कंपनी का मानना है कि भारत के छोटे शहरों और कस्बों में अभी भी काफी संभावनाएं हैं, जहां वे अपने प्लेटफॉर्म को और लोकप्रिय बना सकते हैं। साथ ही, जेनरेटिव AI जैसी नई तकनीकों के जरिए वे यूजर्स को और स्मार्ट सर्च अनुभव देना चाहते हैं।

First Published - April 19, 2025 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट