जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का संयुक्त उत्पादन अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 62.4 लाख टन हो गया है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का संयुक्त उत्पादन 53.5 लाख टन रहा था।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू स्टील समूह का संयुक्त कच्चा इस्पात उत्पादन चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 62.4 लाख टन पर पहुंच गया।’’
एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का उत्पादन 20 प्रतिशत बढ़कर 60.6 लाख टन रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 50.5 लाख टन था।