facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

JSW Steel को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ₹19700 करोड़ की भूषण पावर डील को मिली मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने जेएसडब्ल्यू स्टील की ₹19,700 करोड़ की भूषण पावर एंड स्टील अधिग्रहण योजना को मंजूरी दी और बैंकों की एबिट्डा हिस्सेदारी की मांग खारिज कर दी

Last Updated- September 26, 2025 | 2:04 PM IST
JSW Steel Bhushan Power Acquisition Deal

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPSL) के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की समाधान योजना को बरकरार रखा। साथ ही पूर्व प्रोमोटर्स और कुछ लेनदारों की आपत्तियों को खारिज कर दिया।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, चीफ जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने मई के अपने आदेश को रद्द करने के बाद अपील की दोबारा सुनवाई की और योजना को मंजूरी दी। अदालत ने बीपीएसएल के लेनदारों की एबिट्डा (EBITDA) में हिस्सेदारी की मांग को भी ठुकरा दिया।

चीफ जस्टिज गवई ने 11 अगस्त को जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की स्पेशल बेंच ने मामले की फिर से सुनवाई की थी। इससे पहले 2 मई के आदेश में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की 19,700 करोड़ रुपये की अधिग्रहण योजना को आईबीसी उल्लंघन का हवाला देते हुए खारिज कर दिया गया था और बैंकों को 19,350 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया गया था। इससे लगभग 34,000 करोड़ रुपये का बैंक एक्सपोजर जोखिम में पड़ गया था।

लेनदारों की दलीलें

पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व में बैंकों ने अदालत में बताया कि उन्होंने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की योजना का समर्थन एक शर्त पर किया था। शर्त यह थी कि जेएसडब्ल्यू स्टील अपनी कमाई का एक हिस्सा साझा करेगा।

बैंक 6,155 करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग कर रहे हैं। इसमें जुलाई 2017 से मार्च 2021 के बीच कमाया गया 3,569 करोड़ रुपये का एबिट्डा (EBITDA) शामिल है। इसके अलावा, वित्तीय लेनदारों को देर से भुगतान पर 2,509.88 करोड़ रुपये की ब्याज और परिचालन लेनदारों को 76.62 करोड़ रुपये का ब्याज भी मांगा जा रहा है।

JSW Steel का पक्ष

जेएसडब्ल्यू स्टील का कहना है कि उनकी योजना में एबिट्डा साझा करने का कोई प्रावधान नहीं है। वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने अदालत में कहा, “2021 तक कंपनी घाटे में थी। मैं एक घाटे वाली कंपनी को खरीद रहा हूं।” कंपनी ने चेतावनी दी कि अगर बैंकों की 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग मानी जाती है, तो इससे पहले से तय शर्तें बदल जाएंगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करना एक खतरनाक मिसाल बन सकता है।

वहीं, पूर्व प्रोमोटर संजय सिंघल और कुछ असहमति जताने वाले लेनदारों ने आरोप लगाया कि जेएसडब्ल्यू स्टील ने वादे पूरे नहीं किए। साथ ही 8,000 करोड़ रुपये के बजाय केवल 100 करोड़ रुपये लगाए। वित्तीय लेनदारों को केवल 540 करोड़ रुपये एडवांस दिए और ऑपरेशनल लेनदारों के भुगतान में 900 दिन से अधिक की देरी की गई।

क्या है Bhushan Power Acquisition मामला ?

भूषण पावर एंड स्टील की दिवाला प्रक्रिया जुलाई 2017 में शुरू हुई थी। तब पीएनबी के नेतृत्व में बैंकों ने 47,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया वसूली के लिए याचिका दायर की थी। टाटा स्टील को पछाड़ते हुए जेएसडब्ल्यू स्टील सफल बोलीदाता बनी और उसकी योजना को एनसीएलटी और एनसीएलटी ने मंजूरी दी। लेकिन कानूनी चुनौतियों और ईडी अटैचमेंट्स के कारण इसे लागू करने में देरी हुई। अधिग्रहण के बाद जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर एंड स्टील की प्रोडक्शन कैपेसिटी 2017 के 23 लाख प्रति टन से बढ़ाकर 2025 में 45 लाख प्रति टन कर दी है।

First Published - September 26, 2025 | 1:58 PM IST

संबंधित पोस्ट