जेएसडब्ल्यू स्टील की निगाह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कोकिंग कोल की परिसंपत्तियों पर है क्योंकि यह कच्चे माल की सुरक्षा को मजबूत करने पर विचार कर रही है।
जेएसडब्ल्यू को हाल ही में झारखंड में दो कोकिंग कोल ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया था। जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी जयंत आचार्य ने कहा कि ये घरेलू कोकिंग कोल परिसंपत्तियां हैं, जिन्हें जेएसडब्ल्यू ने नीलामी में बोली लगाकर हासिल किया है। ये खदानें हमें 10 लाख टन तैयार कोकिंग कोल या मोटे तौर पर हमारी मौजूदा जरूरत का लगभग पांच प्रतिशत भाग प्रदान करेंगी।
उन्होंने कहा कि हम भविष्य में ऐसे घरेलू अवसरों को पाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। आचार्य ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में 25 प्रतिशत लिंकेज प्राप्त करने का लक्ष्य है। इसे हासिल करने के लिए जेएसडब्ल्यू ने कई विकल्प तलाशने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि हम उन लिंकेज पर भी विचार करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनमें कोकिंग कोल की विशेषताएं हैं। हम उनके शोधन के लिए वॉशरी स्थापित करेंगे और फिर इसके कुछ हिस्से का इस्तेमाल कोक ओवन के मिश्रण में करेंगे।
माना जा रहा है कि जेएसडब्ल्यू ने ऑस्ट्रेलिया के बीएचपी समूह की उन कोयला खदानों में दिलचस्पी दिखाई है, जो बिक्री की प्रक्रिया से गुजर रही हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर आचार्य ने कहा कि हम कच्चे माल की सुरक्षा के लिए परिसंपत्तियों का मूल्यांकन कर रहे हैं और विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।