facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

जेएसडब्ल्यू स्टील की नजर देश-विदेश में कोकिंग कोल परिसंपित्तयों पर

Last Updated- May 28, 2023 | 8:31 PM IST
JSW Steel Bhushan Power Acquisition Deal

जेएसडब्ल्यू स्टील की निगाह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कोकिंग कोल की परिसंपत्तियों पर है क्योंकि यह कच्चे माल की सुरक्षा को मजबूत करने पर विचार कर रही है।

जेएसडब्ल्यू को हाल ही में झारखंड में दो कोकिंग कोल ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया था। जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी जयंत आचार्य ने कहा कि ये घरेलू कोकिंग कोल परिसंपत्तियां हैं, जिन्हें जेएसडब्ल्यू ने नीलामी में बोली लगाकर हासिल किया है। ये खदानें हमें 10 लाख टन तैयार कोकिंग कोल या मोटे तौर पर हमारी मौजूदा जरूरत का लगभग पांच प्रतिशत भाग प्रदान करेंगी।

उन्होंने कहा कि हम भविष्य में ऐसे घरेलू अवसरों को पाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। आचार्य ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में 25 प्रतिशत लिंकेज प्राप्त करने का लक्ष्य है। इसे हासिल करने के लिए जेएसडब्ल्यू ने कई विकल्प तलाशने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा कि हम उन लिंकेज पर भी विचार करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनमें कोकिंग कोल की विशेषताएं हैं। हम उनके शोधन के लिए वॉशरी स्थापित करेंगे और फिर इसके कुछ हिस्से का इस्तेमाल कोक ओवन के मिश्रण में करेंगे।

माना जा रहा है कि जेएसडब्ल्यू ने ऑस्ट्रेलिया के बीएचपी समूह की उन कोयला खदानों में दिलचस्पी दिखाई है, जो बिक्री की प्रक्रिया से गुजर रही हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर आचार्य ने कहा कि हम कच्चे माल की सुरक्षा के लिए परिसंपत्तियों का मूल्यांकन कर रहे हैं और विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

First Published - May 28, 2023 | 8:22 PM IST

संबंधित पोस्ट