जेएम फाइनैंशियल ने अंकुर जवेरी को जेएम फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड के तहत अपने संस्थागत इक्विटी प्रभाग का प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी बयान के अनुसार जवेरी पर बिक्री, व्यापार, अनुसंधान और डेरिवेटिव कारोबार को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी।
जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक चिराग नेगांधी ने कहा, ‘अपने समृद्ध अनुभव के साथ अंकुर उभरते बाजार के अवसरों का लाभ उठाने और हमारे इक्विटी कारोबार के विकास को और गति देने में मदद करेंगे।’ जेएम फाइनैंशियल एकीकृत व विविध वित्तीय सेवा समूह है।