facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

JK Tyre ने की स्मार्ट टायरों की शुरुआत­

Last Updated- January 27, 2023 | 11:18 PM IST
JK Tire launches smart tires
JKTyre Twitter

यह ऐसे टायर हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रतिरोध कम करते हुए एक बार के चार्ज से ज्यादा दूर तक दौड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। जेके टायर ऐसे विशेष टायरों के बाजार पर दांव लगा रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को ईवी के लिए कम प्रतिरोध वाले टायर पेश किए। इसने ऐसे स्मार्ट टायर भी पेश किए, जो चालक के मोबाइल फोन की ऐप पर दबाव, तापमान और पंक्चर के बारे में तत्काल जानकारी देते हैं।

कंपनी ईवी ग्राहकों के लिए बनाए गए रेंजर एचपी टायरों के वास्ते मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ बातचीत कर रही है। कठोर क्षेत्रों से जूझने के लिए तैयार किए रेंजर एक्स-एटी टायर यात्री कार बाजार के एसयूवी खंड के लिए बनाए गए हैं।

जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (भारत) अनुज कथूरिया ने कहा कि उद्योग का ध्यान ईंधन का कुशल रूप से प्रयोग करने वाले इंजन बनाने पर है, लेकिन टायर भी मदद कर सकते हैं। कथूरिया ने कहा ‘यह बात और अधिक प्रासंगिक हो रही है क्योंकि ईवी अपनाने में इजाफा हो रहा है। किसी ईवी में या तो कोई डेड-वेट (ईवी के वजन में बैटरी एक बड़ा हिस्सा होता है) कम कर सकता है या कोई घूमने का प्रतिरोध दूर कर सकता है।’

इसके स्मार्ट टायरों में सेंसर हैं, जो तापमान या दबाव सुरक्षा सीमा से अधिक होने अथवा पंक्चर होने की स्थिति में ड्राइवर के मोबाइल की ऐप पर अलर्ट भेज देंगे। इन सेंसरों का निर्माण जेके टायर की सहायक कंपनी ट्रील द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hitachi टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया

कथूरिया ने कहा कि किसी भी जेके टायर को स्मार्ट टायर में तब्दील किया जा सकता है। किसी वाहन के चार टायरों को सेंसर लगे स्मार्ट टायरों में तब्दील करने में करीब 3,000 रुपये का खर्च आएगा।

First Published - January 27, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट