facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

JK Tyre ने की स्मार्ट टायरों की शुरुआत­

Last Updated- January 27, 2023 | 11:18 PM IST
JK Tire launches smart tires
JKTyre Twitter

यह ऐसे टायर हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रतिरोध कम करते हुए एक बार के चार्ज से ज्यादा दूर तक दौड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। जेके टायर ऐसे विशेष टायरों के बाजार पर दांव लगा रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को ईवी के लिए कम प्रतिरोध वाले टायर पेश किए। इसने ऐसे स्मार्ट टायर भी पेश किए, जो चालक के मोबाइल फोन की ऐप पर दबाव, तापमान और पंक्चर के बारे में तत्काल जानकारी देते हैं।

कंपनी ईवी ग्राहकों के लिए बनाए गए रेंजर एचपी टायरों के वास्ते मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ बातचीत कर रही है। कठोर क्षेत्रों से जूझने के लिए तैयार किए रेंजर एक्स-एटी टायर यात्री कार बाजार के एसयूवी खंड के लिए बनाए गए हैं।

जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (भारत) अनुज कथूरिया ने कहा कि उद्योग का ध्यान ईंधन का कुशल रूप से प्रयोग करने वाले इंजन बनाने पर है, लेकिन टायर भी मदद कर सकते हैं। कथूरिया ने कहा ‘यह बात और अधिक प्रासंगिक हो रही है क्योंकि ईवी अपनाने में इजाफा हो रहा है। किसी ईवी में या तो कोई डेड-वेट (ईवी के वजन में बैटरी एक बड़ा हिस्सा होता है) कम कर सकता है या कोई घूमने का प्रतिरोध दूर कर सकता है।’

इसके स्मार्ट टायरों में सेंसर हैं, जो तापमान या दबाव सुरक्षा सीमा से अधिक होने अथवा पंक्चर होने की स्थिति में ड्राइवर के मोबाइल की ऐप पर अलर्ट भेज देंगे। इन सेंसरों का निर्माण जेके टायर की सहायक कंपनी ट्रील द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hitachi टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया

कथूरिया ने कहा कि किसी भी जेके टायर को स्मार्ट टायर में तब्दील किया जा सकता है। किसी वाहन के चार टायरों को सेंसर लगे स्मार्ट टायरों में तब्दील करने में करीब 3,000 रुपये का खर्च आएगा।

First Published - January 27, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट