JioMart Layoff: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी जियोमार्ट (JioMart) में भी छंटनी की तलवार लटक रही है। रिलायंस रिटेल की ऑनलाइन शॉपिंग वाली कंपनी ने 1000 से ज्यादा एम्प्लॉइज की परमानेंट छुट्टी कर दी है।
बता दें कि जियोमार्ट ने कॉस्ट कटिंग के कारण 15000 स्टाफ में से दो तिहाई की छंटनी करने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में मुकेश अंबानी की कंपनी 9,900 से भी ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल की यह कंपनी छंटनी करके अपने मार्जिन में सुधार करना चाहती है और साथ ही अपने घाटे को कम करने पर भी फोकस कर रही है।
बता दें कि जियोमार्ट के साथ इस वक्त 15 हजार से अधिक स्टाफ काम कर रहे हैं। हालांकि, आने वाले समय में छंटनी के कारण गिनती कम होने की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ग्राउंड के 1000 स्टाफ और कॉरपोरेट ऑफिस के 500 कर्मचारियों से इस्तीफा सौंपने के लिए कहा है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को जानकारी दी कि रिलायंस ने अपने सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट से कई स्टाफ मेंबर्स की फिक्स सैलरी में भी कटौती कर के उन्हें वेरिएबल पे स्ट्रक्चर पर शिफ्ट कर दिया है।
छंटनी के अलावा, जियोमार्ट अपने 150 से अधिक गोदामों में से आधे से ज्यादा को बंद करने की भी योजना बना रही है।
बता दें, साल 2022 में रिलायंस रिटेल ने 3,300 से अधिक नए स्टोर्स खोले थे। साथ ही अपने फिजिकल स्टोर नेटवर्क को भी बढ़ाया था। जिसके बाद कंपनी के टोटल स्टोर की संख्या 18,040 हो गई थी।