facebookmetapixel
PSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याज

जियो फाइनैंशियल के शेयर की कीमत 134 से 224 रुपये : जेफरीज

Last Updated- April 03, 2023 | 11:50 PM IST
Jio

जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से जल्द अलग होने वाली इकाई जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर की वैल्यू 134 से 224 रुपये बताई है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्तीय सेवा फर्म सितंबर 2023 तक सूचीबद्ध‍ हो जाएगी। मौजूदा शेयरधारकों को आरआईएल के हर शेयर के बदले जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का एक शेयर मिलेगा।

रिलायंस के लिए लक्षित कीमत 3,100 रुपये प्रति शेयर तय करते हुए जेफरीज ने एक नोट में कहा है, जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के 14,000 करोड़ रुपये के नेटवर्थ और आरआईएल में हिस्सेदारी की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये के आधार पर और प्राइस टु बुक रेंज 3 से 5 गुना मानते हुए हम जियो फाइनैंशियल सर्विसेज की वैल्यू 90,000 से 1.5 लाख करोड़ रुपये आंकते हैं, इस हिसाब से इस शेयर की कीमत 134 से 224 रुपये बैठती है।

आरआईएल के शेयर का आखिरी बंद भाव 2,330 रुपये प्रति शेयर रहा। जेफरीज ने कहा, यह शेयर हमारे मंदी वाले मूल्यांकन के आसपास है और अनुकूल जोखिम-प्रतिफल की पेशकश करता है।

जेफरीज के मुताबिक, जियो फाइनैंशियल का नेटवर्थ करीब 28,000 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त कंनपी के पास आरआईएल की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी मौजूदा कीमत 96,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

जेफरीज ने कहा, नियामकीय नजरिये से भी मुख्य नेटवर्थ करीब 14,000 करोड़ रुपये हो सकता है जब आरआईएल में निवेश की लागत घटाई जाएगी। इसलिए जियो फाइनैंशियल अगले कुछ साल में वृद्धि के लिए पूंजी जुटाने पर विचार कर सकती है क्योंकि गुडविल को बट्टे खाते में डालने से पूंजी कम हो जाएगी।

एक अन्य नोट में नोमूरा ने कहा है, अलग होने से वित्तीय सेवा कारोबार को अलग-अलग तरह से निवेशकों, रणनीतिक साझेदारों और लेनदारों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी, जिनका वित्तीय सेवा कारोबार में विशिष्ट हित है। एक अलग इकाई के तौर पर जियो फाइनैंशियल उद्योग के मानकों के मुताबिक उच्च लिवरेज पाने में सक्षम होगी।

नोमूरा ने भी आरआईएल के शेयर की कीमत का लक्ष्य 2,850 रुपये प्रति शेयर तय करते हुए उसे खरीद की रेटिंग दी है।

इस साल अब तक के आधार पर आरआईएल का शेयर करीब 10 फीसदी नीचे है, जो निफ्टी के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन बताता है क्योंकि निफ्टी में 5 फीसदी से कम गिरावट आई है।

आरआईएल के शेयर कीमत के लिहाज से जियो फाइनैंशियल की सूचीबद्धता को अहम घटनाक्रम माना जा रहा है। आरआईएल ने भारतीय बैंकिंग उद्योग के दिग्गज के वी कामत को जियो फाइनैंशियल के स्वतंत्र व गैर-कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर चुना है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरआईएल ने मैकलेरेन स्ट्रैटिजिक वेंचर्स के मौजूदा यूरोपीय प्रमुख हितेश सैंथिया को सीईओ व एमडी के तौर पर नियुक्त किया है।

First Published - April 3, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट