आज यानी शुक्रवार को पहली बार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। साल 2024 में अब तक कंपनी के शेयरों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। वहीं इसकी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी आज 23 फरवरी को अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।
कितना पहुंचा रिलायंस का शेयर
सुबह 10.30 बजे, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 8 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 326 रुपये पर कारोबार कर थे। इस अवधि में कंपनी का मार्केट कैप करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 2.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर इंट्राडे में 2,989 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया। बीएसई पर शेयर 2,978 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले बंद भाव से 0.5 प्रतिशत ऊपर था।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक दूसरे और तीसरे नंबर पर
शेयर बाजार में फिलहाल 39 कंपनियां ऐसी हैं जो कि दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप के साथ कारोबार कर रही हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज 20.05 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद दूसरे नंबर है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 14.78 लाख करोड़ रुपये और तीसरे नंबप पर एचडीएफसी बैंक, 10.78 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टॉप 3 में हैं।
कंपनी की कमाई
दिसंबर तिमाही की कमाई में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹293 करोड़ का शुद्ध लाभ, ₹269 करोड़ की शुद्ध ब्याज आय, ₹414 करोड़ की कुल ब्याज आय और ₹413 करोड़ का कुल राजस्व दर्ज किया।
इस साल की शुरुआत में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे। 21 अगस्त, 2023 को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के बाद से स्टॉक में 21 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।