facebookmetapixel
भारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेत

Jio Financial Services Q1 results: मुनाफा घटा, जून तिमाही में कमाए 313 करोड़ रुपये

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की ब्याज आय में भी गिरावट आई है, जो 19.8% कम होकर 162 करोड़ रुपये हो गई है।

Last Updated- July 15, 2024 | 9:36 PM IST
Jio Financial Services

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही (Q1FY25) में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम मुनाफा हुआ है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 5.72% घटकर 313 करोड़ रुपये रहा है, जो जून 2023 तिमाही में 332 करोड़ रुपये था।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की ब्याज आय में भी गिरावट आई है, जो 19.8% कम होकर 162 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन कंपनी की कुल आमदनी में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। यह 418 करोड़ रुपये हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि निवेश के मूल्य में बदलाव से फायदा हुआ। निवेश के मूल्य में बदलाव से होने वाला फायदा इस साल बढ़कर 218 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 174 करोड़ रुपये था।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एक प्रेजेंटेशन के अनुसार, उनकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जियो फाइनेंस (NBFC) ने जुलाई में कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें म्यूचुअल फंड के एवज में लोन लेने की सुविधा और गाड़ियों तथा दोपहिया वाहनों का डिजिटल बीमा शामिल है। भविष्य में कंपनी की योजना संपत्ति के एवज में लोन और साथ ही साथ सिक्योरिटीज के बदले लोन देने की भी है। इसके अलावा, कंपनी ने “जियोफाइनेंस ऐप” का बीटा वर्जन भी लॉन्च कर दिया है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एक और पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, जियो लीजिंग सर्विसेज ने एयरफाइबर डिवाइस लीज पर देने का कारोबार शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह भी बताया कि जियो पेमेंट्स बैंक, जिसका बहुमत स्वामित्व जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पास है और बाकी हिस्सा भारतीय स्टेट बैंक के पास है, के 10 लाख से अधिक करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) ग्राहक हैं। इसके अलावा, पेमेंट्स बैंक अपनी सेवाओं के दायरे का विस्तार करने, चैनलों के माध्यम से लेनदेन बढ़ाने और अन्य जियो प्रोडक्ट को बेचने की योजना बना रहा है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की बीमा ब्रोकिंग शाखा जियो इंश्योरेंस ब्रोकिंग भी अपनी डिजिटल सेवाओं पर नए तरह के बीमा प्रोडक्ट ऑफर करने की योजना बना रही है। साथ ही वे अपने मौजूदा बीमा प्रोडक्ट के दायरे को भी बढ़ाना चाहते हैं।आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1.40% बढ़कर 355.25 रुपये पर बंद हुए।

First Published - July 15, 2024 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट