जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही (Q1FY25) में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम मुनाफा हुआ है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 5.72% घटकर 313 करोड़ रुपये रहा है, जो जून 2023 तिमाही में 332 करोड़ रुपये था।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की ब्याज आय में भी गिरावट आई है, जो 19.8% कम होकर 162 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन कंपनी की कुल आमदनी में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। यह 418 करोड़ रुपये हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि निवेश के मूल्य में बदलाव से फायदा हुआ। निवेश के मूल्य में बदलाव से होने वाला फायदा इस साल बढ़कर 218 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 174 करोड़ रुपये था।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एक प्रेजेंटेशन के अनुसार, उनकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जियो फाइनेंस (NBFC) ने जुलाई में कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें म्यूचुअल फंड के एवज में लोन लेने की सुविधा और गाड़ियों तथा दोपहिया वाहनों का डिजिटल बीमा शामिल है। भविष्य में कंपनी की योजना संपत्ति के एवज में लोन और साथ ही साथ सिक्योरिटीज के बदले लोन देने की भी है। इसके अलावा, कंपनी ने “जियोफाइनेंस ऐप” का बीटा वर्जन भी लॉन्च कर दिया है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एक और पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, जियो लीजिंग सर्विसेज ने एयरफाइबर डिवाइस लीज पर देने का कारोबार शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह भी बताया कि जियो पेमेंट्स बैंक, जिसका बहुमत स्वामित्व जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पास है और बाकी हिस्सा भारतीय स्टेट बैंक के पास है, के 10 लाख से अधिक करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) ग्राहक हैं। इसके अलावा, पेमेंट्स बैंक अपनी सेवाओं के दायरे का विस्तार करने, चैनलों के माध्यम से लेनदेन बढ़ाने और अन्य जियो प्रोडक्ट को बेचने की योजना बना रहा है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की बीमा ब्रोकिंग शाखा जियो इंश्योरेंस ब्रोकिंग भी अपनी डिजिटल सेवाओं पर नए तरह के बीमा प्रोडक्ट ऑफर करने की योजना बना रही है। साथ ही वे अपने मौजूदा बीमा प्रोडक्ट के दायरे को भी बढ़ाना चाहते हैं।आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1.40% बढ़कर 355.25 रुपये पर बंद हुए।