facebookmetapixel
AI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदाStocks to Watch Today: Wipro, Dr Reddy’s, Paytm समेत कई शेयर फोकस में; चेक करें लिस्ट100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

एमेजॉन के मुख्य कार्याधिकारी का पद छोड़ेंगे जेफ बेजोस

Last Updated- December 12, 2022 | 8:47 AM IST

एमेजॉन डॉटकॉम के संस्थापक जेफ बेजोस कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारी छोड़ेंगे और अब वह कार्यकारी चेयरमैन की कमान संभालेंगे।
इस साल गर्मियों में 57 वर्षीय बेजोस दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर की कमान एंडी जेस्सी के हाथ में सौंपेंगे। एंडी फिलहाल क्लाउड डिवीजन एमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के प्रमुख हैं। मंगलवार को हुई घोषणा से इसे लेकर लंबे समय से जताई जा रही आशंका दूर हो गई है कि कंपनी में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी।
सीईओ के तौर पर बेजोस का कार्यकाल शानदार रहा है। 27 साल पहले इंटरनेट बुकसेलर के तौर पर व्यवसाय शुरू करने वाले बेजोस अब दुनिया की बेहद मूल्यवान कंपनियों में से एक के मालिक हैं और इस कंपनी ने लगातार तीन बार शानदार मुनाफा दर्ज किया है। मंगलवार को एमेजॉन ने पहली बार 100 अरब डॉलर से ज्यादा की त्रैमासिक बिक्री दर्ज की।
कंपनी की वेबसाइट में कहा गया है कि 53 वर्षीय जेस्सी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के बाद 1997 में एमेजॉन में शामिल हुए, उन्होंने एडब्ल्यूएस की स्थापना की और इसे बढ़ाकर क्लाउड प्लेटफॉर्म के तौर पर विकसित किया जिसका इस्तेमाल मौजूदा समय में लाखों ग्राहकों द्वारा किया जाता है।
वैश्विक मार्केटिंग फर्म मिंडशेयर के मुख्य ट्रांसफॉर्मेशन अधिकारी टॉम जॉनसन ने कहा कि जेस्सी की प्रोन्नति एमेजॉन की रणनीति के अनुरूप वेब होस्टिंग व्यवसाय की केंद्रीयता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा, ‘एडब्ल्यूएस के संदर्भ में जेस्सी की पृष्ठभूमि एमेजॉन की व्यवसाय रणनीति से जुड़ी रही है।’ जेस्सी को तकनीकी पहलुओं को अच्छी तरह से समझने के लिए जाना जाता है और उन्होंने ओरेकल कॉर्प तथा क्लाउड प्रतिस्पर्धी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प में कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। बेजोस ने प्रतिस्पर्धियों के बारे में काफी कम सार्वजनिक टिप्पणियां की हैं।
जेस्सी के नेतृत्व में एमेजॉन के क्लाउड व्यवसाय ने कई प्रमुख ग्राहकों के साथ भागीदारी की जिनमें वेरीजोन, मैकडॉनल्ड्स और हनीवेल मुख्य रूप से शामिल हैं। सिलीकन वैली स्टार्टअप एडब्ल्यूएस पर लंबे समय से निर्भर रहा है और इस डिवीजन का सालाना राजस्व 2019 में 37 प्रतिशत और 2020 में 30 प्रतिशत बढ़ा। इससे कंपनी को बाजार दिग्गज के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत बनाने में मदद मिली है।
एमेजॉन की शुद्घ बिक्री बढ़कर 125.6 अरब डॉलर हो गई, क्योंकि उपभोक्ता अपनी छुट्टियों की खरीदारी के लिए दुनिया की इस सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर को पसंद कर रहे हैं। रेफिनिटिव से प्राप्त आईबीईएस डेटा के अनुसार कंपनी ने विश्लेषकों के 119.7 अरब डॉलर के अनुमान को पीछे छोड़ दिया है।

First Published - February 3, 2021 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट