facebookmetapixel
लगातार कमजोर रुपये से निर्यातक सतर्क, आयातकों में हेजिंग की होड़रूस के साथ व्यापार ग्राफ असंतुलित, सुधार की दरकार: वाणिज्य मंत्रीRSI 70 के पार! ये 3 शेयर दिखा रहे हैं धमाकेदार मोमेंटम, चेक करें नए टारगेट्स और स्टॉप-लॉसRBI MPC Meeting: GDP 8.2% और महंगाई 0.25%! क्या आज बदलेगी RBI की ब्याज दर?Stocks to Watch today: Adani, IndiGo, Tata Power, YES Bank सहित कई बड़े शेयरों में आज हलचल संभवStock Market today: RBI फैसले से पहले सुस्त शुरुआत की ओर बाजार, वैश्विक संकेत भी कमजोररूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा

ट्रंप टैरिफ पर JCB इंडिया के CEO बोले — लंबी अव​धि में फायदे के लिए थोड़े समय के लिए कष्ट सहना उचित

भारतीय निर्माण उपकरण उद्योग का आकार लगभग 6 अरब अमेरिकी डॉलर है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अमेरिकी सरकार के इस कदम से चिंतित हैं, तो शेट्टी ने कहा, ‘हां।’

Last Updated- August 07, 2025 | 10:31 PM IST
Deepak Shetty
जेसीबी इंडिया के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी

जेसीबी इंडिया के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के मुद्दे पर गुरुवार को कहा कि दीर्घाव​​धि लाभ पाने के लिए अल्पावधि कष्ट सहना पड़ता है और निर्माण उपकरण उद्योग इसके लिए तैयार है। जेसीबी ने वर्ष 2024 में 14,000 यूनिट का निर्यात किया, जिसमें 10,000 निर्माण उपकरण अमेरिका भेजे गए थे।

शेट्टी शुक्रवार को भारतीय निर्माण उपकरण निर्माता संघ (आईसीईएमए) के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। भारतीय निर्माण उपकरण उद्योग का आकार लगभग 6 अरब अमेरिकी डॉलर है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अमेरिकी सरकार के इस कदम से चिंतित हैं, तो शेट्टी ने कहा, ‘हां।’

उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘पिछले चार साल दुनिया भर में जेसीबी के निर्यात के लिए बेहतरीन रहे हैं। इससे पहले, जेसीबी केवल लगभग 2,000 मशीनों का निर्यात करती थी। अगर हम पिछले पांच वर्षों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि हमारा निर्यात कई गुना बढ़ा है। हम अब 135 देशों को निर्यात करते हैं।’

अमेरिका के साथ टैरिफ और व्यापार के मुद्दों पर उन्होंने कहा, ‘एक उद्योग के तौर पर हम बहुत खुले हैं। हम अपनी सरकारों के हाथ खुले रखना चाहते थे, इसलिए हमने वाणिज्य मंत्रालय से कहा कि दोनों पक्षों द्वारा आयातित निर्माण उपकरणों पर कोई शुल्क नहीं होना चाहिए ताकि समान अवसर उपलब्ध हों। हमें अपनी मशीनों की गुणवत्ता पर पूरा भरोसा है।’ उन्होंने अन्य संभावित बाजारों की ओर भी इशारा किया, जिन पर कंपनी निर्यात विविधता के लिए नजर रख रही है।

First Published - August 7, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट