facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

ITC Hotels Q4 Results: Q4 में कंपनी को 41% की उछाल के साथ ₹257 करोड़ का मुनाफा, आय ₹1,000 करोड़ के पार

होटल बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 1,041 करोड़ रुपये रहा, जो Q4FY24 में 891 करोड़ रुपये और Q3FY25 में 995 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अन्य स्रोतों से 12 करोड़ रुपये की कमाई भी की।

Last Updated- May 15, 2025 | 4:36 PM IST
ITC Hotels Share
ITC रॉयल बंगाल | फोटो क्रेडिट: Commons

ITC होटल्स ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। बीती चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 41% बढ़कर 257 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 182 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन्स से रेवेन्यू भी 17% बढ़कर 1,061 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4FY24 में 907 करोड़ रुपये था। यह ITC होटल्स का अपनी मूल कंपनी ITC से डीमर्जर के बाद पहला तिमाही नतीजा है, जिसने बाजार का ध्यान खींचा है।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 19.5% बढ़ा, जो Q3FY25 में 215 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी 4.4% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले तिमाही में 1,015 करोड़ रुपये था। नतीजे बाजार के समय में घोषित किए गए, और ITC होटल्स के शेयर NSE पर 0.35% की मामूली बढ़त के साथ 202.64 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: Tata Power Q4 Results: कंपनी का मुनाफा ₹1,000 करोड़ के पार, आय में 8% की बढ़ोतरी; 225% डिविडेंड का भी ऐलान

सेगमेंट रेवेन्यू और खर्च

होटल बिजनेस से रेवेन्यू 1,041 करोड़ रुपये रहा, जो Q4FY24 में 891 करोड़ रुपये और Q3FY25 में 995 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अन्य स्रोतों से 12 करोड़ रुपये की कमाई भी की। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने रियल एस्टेट बिजनेस से कोई रेवेन्यू दर्ज नहीं किया है। कंपनी श्रीलंका के कोलंबो में सुपर-प्रीमियम ब्रांडेड रेजिडेंस बना रही है, और इसका रेवेन्यू बिक्री पूरी होने पर दर्ज होगा। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 750 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 663 करोड़ रुपये और Q3FY25 में 740 करोड़ रुपये था।

पूरा वित्तीय वर्ष देखें तो ITC होटल्स का प्रदर्शन और भी मजबूत रहा। पूरे साल का PAT 51% बढ़कर 635 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में 422 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी 60% की शानदार बढ़ोतरी हुई, जो 3,560 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 2,224 करोड़ रुपये थी।

First Published - May 15, 2025 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट