facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

ITC Hotels Q4 Results: Q4 में कंपनी को 41% की उछाल के साथ ₹257 करोड़ का मुनाफा, आय ₹1,000 करोड़ के पार

होटल बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 1,041 करोड़ रुपये रहा, जो Q4FY24 में 891 करोड़ रुपये और Q3FY25 में 995 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अन्य स्रोतों से 12 करोड़ रुपये की कमाई भी की।

Last Updated- May 15, 2025 | 4:36 PM IST
ITC Hotels Share
ITC रॉयल बंगाल | फोटो क्रेडिट: Commons

ITC होटल्स ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। बीती चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 41% बढ़कर 257 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 182 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन्स से रेवेन्यू भी 17% बढ़कर 1,061 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4FY24 में 907 करोड़ रुपये था। यह ITC होटल्स का अपनी मूल कंपनी ITC से डीमर्जर के बाद पहला तिमाही नतीजा है, जिसने बाजार का ध्यान खींचा है।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 19.5% बढ़ा, जो Q3FY25 में 215 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी 4.4% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले तिमाही में 1,015 करोड़ रुपये था। नतीजे बाजार के समय में घोषित किए गए, और ITC होटल्स के शेयर NSE पर 0.35% की मामूली बढ़त के साथ 202.64 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: Tata Power Q4 Results: कंपनी का मुनाफा ₹1,000 करोड़ के पार, आय में 8% की बढ़ोतरी; 225% डिविडेंड का भी ऐलान

सेगमेंट रेवेन्यू और खर्च

होटल बिजनेस से रेवेन्यू 1,041 करोड़ रुपये रहा, जो Q4FY24 में 891 करोड़ रुपये और Q3FY25 में 995 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अन्य स्रोतों से 12 करोड़ रुपये की कमाई भी की। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने रियल एस्टेट बिजनेस से कोई रेवेन्यू दर्ज नहीं किया है। कंपनी श्रीलंका के कोलंबो में सुपर-प्रीमियम ब्रांडेड रेजिडेंस बना रही है, और इसका रेवेन्यू बिक्री पूरी होने पर दर्ज होगा। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 750 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 663 करोड़ रुपये और Q3FY25 में 740 करोड़ रुपये था।

पूरा वित्तीय वर्ष देखें तो ITC होटल्स का प्रदर्शन और भी मजबूत रहा। पूरे साल का PAT 51% बढ़कर 635 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में 422 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी 60% की शानदार बढ़ोतरी हुई, जो 3,560 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 2,224 करोड़ रुपये थी।

First Published - May 15, 2025 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट