यूट्यूब देखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। कंपनी ने यूट्यूब को एक नया डिजाइन दिया है। इसके साथ ही ऐप में कुछ खास फीचर को एड किया गया है। ये कमाल के फीचर यूट्यूब इंटरफेस के साथ-साथ यूजर्स एक्सपिरियंस को पूरी तरह से बदल देंगे। कुल जमा बात यह हैं कि अब यूट्यूब पर वीडियों देखना और मजेदार हो जाएगा। लेटेस्ट अपडेट में पिंच-टू-जूम फीचर, एम्बिएंट मोड जैसे बहुत से फीचर्स शामिल किए गए है। आइए जानते हैं इन कमाल के फीचर के बारें में सबकुछ…
Youtube में आया पिंच-टू-जूम फीचर
यूट्यूब में अब पिंच-टू-जूम फीचर आ गया है। यूजर्स अब आप अपने iOS या Android फोन पर वीडियो को जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं। मगर इस फीचर का आनंद उठाने के लिए वीडयों में हाई रिजॉल्यूशन के लिए सपोर्ट होना जरूरी है।
YouTube लिंक बदल कर बना बटन
नए अपडेट ने यूट्यूब इंटरफेस को पूरी तरह से बदल दिया है। अब यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिखने वाले यूट्यूब लिंक (YouTube Link) बटन में बदल जाएंगे। लेटेस्ट अपडेट में यूट्यूब ने क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को सहूलियत दी है। एक तरफ डिस्ट्रेक्शन को कम करने के लिए लाइक (Like), शेयर (Share) और डाउनलोड (Download) जैसे बटन को निचले हिस्से में ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ सब्सक्राइब बटन (Subscribe Button) को ज्यादा हाईलाइट कर दिया है। यूजर्स को अब एक अंडाकार सफेद बॉक्स में क्रिएटर्स के नाम के पास सब्सक्रिपिशन बटन दिखाई देगा।
एंबियंट मोड
लेटेस्ट अपडेट में एंबियंट मोड भी जोड़ा गया है। यह फीचक वेब और मोबाइल पर डार्क थीम में उपलब्ध होगा। यूट्यूब ने डार्क थीम में भी सुधार किया है।