facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूतकच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्च

नए स्मार्टफोन के साथ बन जाएगी बात

Last Updated- December 09, 2022 | 10:51 PM IST

ई पीसी रेंज की सबसे लोकप्रिय कंपनी आसुस ने इस साल (2009) अपने पहले स्मार्टफोन आसुस पी565 विंडोज 6.1 को मार्केट में उतार दिया है।


इस मोबाइल में किसी को भी अचंभित कर देने वाले 800 मेगाहट्र्ज प्रोसेसर की व्यवस्था की गई है जो इस डिवाइस को दुनिया की सबसे तेज गति वाले स्मार्टफोन की श्रेणी में ला खड़ा करती है।

इस डिवाइस में गौर करने वाली एक खास बात इसका ग्लाइड फीचर है जो उपभोक्ता को एक उंगली से स्लाइडिंग करने और चारों तरफ नेविगेट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ग्लाइड फीचर के जरिए उपभोक्ता फोन के विभिन्न एप्लिकेशंस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आसुस पी565 की स्क्रीन साइज 2.8 इंच है जोकि फोन का सबसे मुख्य हिस्सा है। इस मोबाइल के ऊपर वाले हिस्से में वीजीए स्क्रीन (480 3 640 पिक्सल) लगा है। इस मोबाइल में हाई रिजॉल्यूशन की व्यवस्था की गई है जिसकी वजह से इसकी पिक्चर क्वॉलिटी काफी स्पष्ट है।

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में मल्टीमीडिया पैक की भी व्यवस्था है। इस फोन में 3 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है और साथ ही एक्सट्रा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा है। अन्य मोबाइल फोन की तरह इसमें भी कुछ खामियां हैं।

उदाहरण के लिए मिनी यूएसबी कनेक्टर, बैटरी चार्ज करने के लिए मोबाइल में लगाए जाने वाले कॉर्ड की जगह, फाइल भेजने और हैंडसेट के कॉर्ड को लगाने की जगह मोबाइल के निचले हिस्से में ही है।

दूसरे शब्दों में कहें तो आप एक साथ मोबाइल को चार्ज और अपने हैंडसेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते। पी565 एक जीपीएस डिवाइस है, जिसमें सेटनेव की सेटगाइड मैप पहले से ही लोड किया हुआ है।

पी565 में 1300 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जोकि उपभोक्ता के इस्तेमाल के अनुसार 4 से 5 घंटे बैटरी बैकअप देती है। हालांकि इस हैंडसेट की कीमत 35,000 रुपये (एक साल वारंटी के साथ) है लेकिन इसके बावजूद यह एक अच्छी और किफायती डिवाइस है।

फ्लिप बेरी: ब्लैकबेरी पर्ल 8220 को फ्लिप फोन भी कहा जाता है। इसका फ्लिप फोन डिजाइन बेहद आकर्षक है। यह रिम के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो छवियों सहित एचटीएमएल ईमेल को प्राप्त करने जैसी नई सुविधाएं प्रदान करता है।

उपभोक्ता इस मोबाइल पर अपनी जरूरत के हिसाब से आइकन-स्क्रीन फोल्डर्स बना सकते हैं और साथ ही वे इस डिवाइस को सेफ (सुरक्षित) मोड में भी डाल सकते हैं। सेफ मोड के जरिए उपभोक्ता को मोबाइल ऐप्लिकेशंस की खामियां पहचानने और कमियां ढूंढने में मदद मिलती है।

अगर ब्लैकबेरी के पिछले वर्जन ब्लैकबेरी ओएस 4.6 की बात करें तो इसमें भी एसएमएस और एमएमएस की पहचान करने के लिए अलग से मेलबॉक्स की सुविधा मुहैया कराई गई थी। इस फोन की फ्लैश मेमोरी 128 एमबी की है और यह पिछले ब्लैकबेरी पर्ल की तुलना में दोगुनी है।

हालांकि इसकी प्रोसेसर स्पीड पिछले वर्जन की तरह 312मेगाहट्र्ज ही है। इसके अलावा, ब्लैकबेरी पर्ल 8220 में और भी कई विशेषताएं हैं जैसे कि जब आपका फोन बंद होगा (जैसे कि मोटोरोला फ्लिप फोन में होता है) उस दौरान बाहरी स्क्रीन पर आपके नए मेसेज और स्टेटस मेसेज की उपस्थिति देता रहेगा।

फ्लिप फोन पसंद करने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह फोन बेहतरीन है। इस ब्लैकबेरी पर्ल को अपना बनाने के लिए उपभोक्ता को सिर्फ 21,990 रुपये खर्च करने होंगे।

टच विवा: मूल एचटीसी टच ने जहां खुद को छोड़ा था, वहीं से नए एचटीसी टच विवा की शुरुआत होती है।

हालांकि इसमें भी निश्चित रूप से क्यूवीजीए रिाॉल्यूशन वाली स्क्रीन लगी हुई है और साथ ही 2 मेगापिक्सल वाला कैमरा भी, लेकिन साथ ही एचटीसी टच विवा के नए वर्जन में टचफ्लो इंटरफेस की सुविधा दी गई है। लेकिन इसमें लगे अपेक्षाकृत 201 मेगाहट्र्ज की धीमी प्रोसेसर आपकी तेज गति में खलल डाल सकती है।

2.8 इंच वाली इस टच स्क्रीन डिवाइस पर उपभोक्ता आर्टवर्क, पिक्चर्स और वीडियो आदि को फ्लिप कर सकते हैं लेकिन अन्य कीमती टच स्क्रीन डिवाइस की तरह उपभोक्ता किसी तामझाम की उम्मीद न करें।

इसके निर्माताओं ने इस मोबाइल में 256 एमबी मेमोरी की व्यवस्था की है जोकि आपके रोजमर्रा के काम के लिए काफी है। यह सही है कि इसमें थ्रीजी नहीं है लेकिन इसमें वाई-फाई की व्यवस्था है।

उपभोक्ताओं को गाने सुनने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। मसलन, वे विन्डो मीडिया प्लेयर के साथ-साथ एचटीसी ऑडियो मैनेजर पर भी गाने सुन सकते हैं।

बहरहाल, इस डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता यह महसूस करते हैं कि एचटीसी टच विवा के कॉर्नर पर उंगलियों या फिर अंगूठे से स्पर्श करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस फोन में बुनियादी मल्टीमीडिया फीचर की भी व्यवस्था की गई है। हालांकि यह फोन आपके ‘पहली टच’ पर हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको 16,490 रुपये खर्च करने होंगे।

First Published - January 22, 2009 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट