facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूतकच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्च

मॉन्स्टर की पोटली में चोरों ने लगाई सेंध

Last Updated- December 09, 2022 | 11:21 PM IST

नौकरी दिलाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी मॉन्स्टर वर्ल्डवाइड की वेबसाइट मॉन्स्टर डॉट कॉम की वेबसाइट में साइबर चोरों ने सेंध लगाकर कंपनी डाटाबेस में मौजूद व्यक्तिगत आंकड़ों की चोरी कर ली है।


कंपनी की प्रवक्ता निक्की रिचर्डसन का कहना है कि विश्वभर में कंपनी की वेबसाइट पर हमले किए गए हैं। हालांकि, एशिया प्रशांत और पूर्वी यूरोप सहित कुछ क्षेत्र डाटा चोरों के इस हमले से बच गए।

उन्होंने कहा कि मॉन्स्टर डॉट कॉम दुनिया भर की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि उक्त एजेंसियां किन-किन देशों की हैं। निक्की ने बताया कि अमेरिका में इस बाबत ‘जांच का काम प्रगति पर है।’

उल्लेखनीय है कि मॉन्स्टर.कॉम इस वक्त 36 देशों में काम कर रही है। इसके ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है, जिसमें से अकेले 45 लाख ग्राहक तो ब्रिटेन में हैं।

कंपनी की वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक ‘हमें हाल ही में पता चला कि हमारे डाटाबेस तक अवैध तरीके से पहुंच स्थापित की गई है। कुछ संपर्क एवं खाता संबंधी आंकड़े निकाले गए हैं, जिसमें मॉन्स्टर का यूजर आईडी और पासवर्ड, ई-मेल पते, नाम, फोन नंबर और कुछ मौलिक आंकड़े शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि हालांकि हैकर रिज्यूम, सोशल सिक्योरिटी नंबर या वित्तीय आंकड़ों तक नहीं पहुंच सके। कंपनी ने कहा है कि वह उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप के अपने ग्राहकों को इस हफ्ते के अंत तक अपने पासवर्ड को बदलने के लिए कहेगी।

वैसे, पिछले 18 महीनों में यह दूसरी बार है, जब हैकरों ने मॉन्स्टर डॉट कॉम को अपना निशाना बनाया हो।

गठरी में लगा चोर…

हैकरों ने वेबसाइट के डाटाबेस में सेंध लगाकर उड़ाई हजारों लोगों की व्यक्तिगत जानकारियां

एशिया प्रशांत और पूर्वी यूरोप  इस हमले से बच गए

कंपनी अपने ग्राहकों को कह रही है पासवर्ड बदलने के लिए

First Published - January 28, 2009 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट