facebookmetapixel
Share Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याजसिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेत

IT सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नैसकॉम ने केंद्रीय बजट में कराधान सुधार की मांग की

उद्योग निकाय ने आईटीईएस कंपनियों और नॉलेज प्रॉसेस आउटसोर्सिंग (केपीओ) के लिए 10 फीसदी और अनुबंध आरऐंडडी सहित आईटी सेवाओं के लिए 12 फीसदी करने के लिए कहा है।

Last Updated- June 26, 2024 | 9:45 PM IST
पहली बार होगा सर्विस सेक्टर का सर्वेक्षण, जीडीपी आधार वर्ष में संशोधन की तैयारी, साल के अंत तक आएंगे नतीजे Survey of service sector will be done for the first time, preparation for amendment in GDP base year, results will come by the end of the year

भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने और कारोबारी सुगमता में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी सेवा उद्योग इस बार के केंद्रीय बजट (वित्त वर्ष 2025) से बेहतर कराधान माहौल की चाहत रखता है।

200 अरब डॉलर वाले तकनीक उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग निकाय नैशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर ऐंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) ने अपनी बजट सिफारिश में सेफ हार्बर प्रावधानों के तहत पात्रता सीमा को अंतरराष्ट्रीय लेनदेन में मौजूदा 200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कम से कम 2,000 करोड़ रुपये तक करने लिए कहा है।

नैसकॉम के उपाध्यक्ष और पब्लिक पॉलिसी प्रमुख आशिष अग्रवाल ने कहा, ‘अभी वही कंपनियां सेफ हार्बर मार्जिन के लिए आवेदन कर सकती हैं जिनका सालाना अंतरराष्ट्रीय लेनदेन 200 करोड़ रुपये तक होता है।

इसकी वजह से कई संस्थाएं छूट गई हैं और इनमें केवल वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) ही नहीं हैं बल्कि सामान्य आईटी अथवा बीपीएम कंपनियां भी शामिल हैं, जहां अपतटीय केंद्र के बीच लेनदेन, जो विदेश में सहायक कंपनी हो सकती है, आसानी से 200 करोड़ रुपये की सीमा को पार कर सकती है। इसका मतलब हुआ कि हमारे उद्योग में से शायद ही किसी कंपनी को सेफ हार्बर में हिस्सा लेने का मौका मिले।’

इसके अलावा अन्य महत्त्वपूर्ण सिफारिश वैश्विक प्रवृत्ति के अनुरूप लागू मार्जिन दरों को सेफ हार्बर के तहत लाना है। उद्योग निकाय ने आईटीईएस कंपनियों और नॉलेज प्रॉसेस आउटसोर्सिंग (केपीओ) के लिए 10 फीसदी और अनुबंध आरऐंडडी सहित आईटी सेवाओं के लिए 12 फीसदी करने के लिए कहा है।

अग्रवाल ने कहा, ‘किसी अन्य देश ने अपने स्थानांतरण मूल्य निर्धारण कानूनों के तहत खासकर आईटी-आईटीईएस के लिए सेफ हार्बर मार्जिन तय नहीं किया गया है। वैश्विक स्तर पर देश सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट अथवा आईटीईएस को नियमित सेवाओं के तहत वर्गीकृत करते हैं, जिनकी ऐसी सेवाओं पर कम मार्कअप (अमूमन करीब 5 फीसदी) होता है।

यहां तक की आरऐंडडी सेवाओं के लिए भी ज्यादा से ज्यादा 12 फीसदी ही मार्जिन लगाया जा रहा है। हमने अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, पोलैंड, फिलिपींस, मलेशिया, इजरायल सहित कई देशों को देखा है। इसलिए हमें भारत में मार्जिन दर श्रेणियों को आसान बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बराबर मार्जिन प्रदान करने की जरूरत है।’

First Published - June 26, 2024 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट