facebookmetapixel
Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीब

औद्योगिक हस्तियों ने बनाया बिजनेस-स्कूल

Last Updated- December 10, 2022 | 1:06 AM IST

मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के संस्थापक योगेश अंदले, आयशर के पूर्व निदेशक अनिल सचदेव और क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के पूर्व चेयरमैन केके नोहरिया जैसी कई औद्योगिक हस्तियों ने एक नए बिजनेस-स्कूल की शुरूआत की है।
इस नए बिजनेस स्कूल है का नाम ‘स्कूल ऑफ इंसपायर्ड लीडरशिप’ (एसओआईएल) है और यह गुड़गांव में है। इसके अलावा इस परियोजना से आयशर समूह के पूर्व चेयरमैन विक्रम लाल, आईआईएम-अहमदाबाद के पूर्व निदेशक प्रदीप खंडावला और जीएमआर होल्डिंग बोर्ड के सदस्य के बालसुब्रमण्यम जैसे अन्य नाम भी जुड़े हुए हैं।
एसओआईएल के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी अनिल सचदेव ने कहा, ‘इस स्कूल की बुनियाद निरंतरता, आचार संहिता, सामुदायिक सेवा और आत्म जागरूकता जैसे चार खंभों पर टिकी है। हम इसमें चलाए जाने वाले कार्यक्रमों और पाठयक्रमों में उन्नयन एवं उद्यमिता पर ध्यान देंगे।’
यह स्कूल विभिन्न कंपनियों के एक कंसोर्टियम द्वारा स्थापित किया गया है और यह इस साल जुलाई से अपने गुड़गांव कैम्पस पर अपना पहला बैच शुरू कर देगा। यह स्कूल दो औपचारिक प्रोग्राम ‘एचआर लीडरशिप’ और ‘बिजनेस लीडरशिप’ की पेशकश करेगा।
प्रत्येक बैच में 60 छात्रों को शामिल किया जाएगा। दोनों ही प्रोग्राम की अवधि एक साल की है। इन पाठयक्रमों में दाखिला मौजूदा प्रबंधन प्रवेश परीक्षा के परिणाम के तहत दिया जाएगा। 

इस प्रवेश परीक्षा में छात्र का मौखिक, विश्लेषणात्मक और संख्यात्मक योग्यता की परख की जाएगी, लेकिन इसमें रचनात्मकता और भावनात्मक ज्ञान पर भी जोर दिया जाएगा।
एसओआईएल के अध्यक्ष निश्चय सूरी ने कहा, ‘ व्यावसायिक उद्यमों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने लीडरशिप विकास कार्यक्रमों में निरंतरता, मूल्य, समग्रता, सामुदायिक भागीदारी,  विविधता और व्यक्तिगत कुशलता को शामिल किया है।’
गुड़गांव स्थित संस्थान 25,000 वर्ग फुट के भूखंड पर फैला हुआ है और इस पर 25 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंसोर्टियम 6 एकड़ के भूखंड वाला एक कैम्पस चंडीगढ़ में भी खोलने की योजना बना रहा है।
स्कूल के लिए ज्यादातर फैकल्टी को विदेशी बिजनेस-स्कूलों से शामिल किया जाएगा। यह स्कूल उद्योग से जुड़े कई अनुभव लोगों की भी सेवा लेगा। इसके पाठयक्रमों की विषय-वस्तु उद्योग के दिग्गजों और प्रणालीगत सोच, बदलाव और जोखिम प्रबंधन, शेयरधारकों की समस्या आदि जैसे मुद्दों को ध्यान में रख कर तैयार की गई है।
यह पहली बार नहीं है जब उद्योगपति ऐसे उपक्रम के लिए एक साथ मिल कर आगे आए हैं। पिछले साल नवंबर में मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह, भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुनील कांत मुंजाल और पुंज लॉयड गु्रप के चेयरमैन अतुल पुंज जैसी हस्तियां मोहाली में इंडियन बिजनेस स्कूल (आईएसबी) के समर्थन में आगे आई थीं।
मोहाली में आईएसबी कैम्पस के लिए भूखंड पंजाब सरकार द्वारा 1 रुपया प्रति एकड़ सालाना के हिसाब से 99 साल के लीज पर आवंटित किया गया है।

मोहाली में इस कैम्पस की स्थापना पर तकरीबन 300 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है जिसमें से 200 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि चार संस्थापक समर्थकों ने दी है।
इन चारों ने इस कैम्पस की स्थापना के लिए 50-50 करोड़ रुपये की राशि दी है। यह आईएसबी कैम्पस 2012 में शुरू हो जाएगा।

First Published - February 15, 2009 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट