facebookmetapixel
Assam Earthquake: असम में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी, लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफाशेयर बाजार में मचेगी धूम! अगले दो-तीन हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां लाएंगी IPO, जुटाएंगी ₹10,000 करोड़इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI का रास्ता साफ? संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है विधेयकपीएम मोदी ने असम को दी ₹6,300 करोड़ की स्वास्थ्य और इन्फ्रा परियोजनाओं की सौगातUP: कन्नौज का आनंद भवन पैलेस बना उत्तर प्रदेश का पहला लग्जरी हेरिटेज होमस्टेMCap: बाजाज फाइनेंस की मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त, 8 कंपनियों का कुल मूल्य ₹1.69 ट्रिलियन बढ़ाMarket Outlook: इस सप्ताह US Fed की नीति और WPI डेटा पर रहेगी नजर, बाजार में दिख सकती है हलचल

औद्योगिक हस्तियों ने बनाया बिजनेस-स्कूल

Last Updated- December 10, 2022 | 1:06 AM IST

मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के संस्थापक योगेश अंदले, आयशर के पूर्व निदेशक अनिल सचदेव और क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के पूर्व चेयरमैन केके नोहरिया जैसी कई औद्योगिक हस्तियों ने एक नए बिजनेस-स्कूल की शुरूआत की है।
इस नए बिजनेस स्कूल है का नाम ‘स्कूल ऑफ इंसपायर्ड लीडरशिप’ (एसओआईएल) है और यह गुड़गांव में है। इसके अलावा इस परियोजना से आयशर समूह के पूर्व चेयरमैन विक्रम लाल, आईआईएम-अहमदाबाद के पूर्व निदेशक प्रदीप खंडावला और जीएमआर होल्डिंग बोर्ड के सदस्य के बालसुब्रमण्यम जैसे अन्य नाम भी जुड़े हुए हैं।
एसओआईएल के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी अनिल सचदेव ने कहा, ‘इस स्कूल की बुनियाद निरंतरता, आचार संहिता, सामुदायिक सेवा और आत्म जागरूकता जैसे चार खंभों पर टिकी है। हम इसमें चलाए जाने वाले कार्यक्रमों और पाठयक्रमों में उन्नयन एवं उद्यमिता पर ध्यान देंगे।’
यह स्कूल विभिन्न कंपनियों के एक कंसोर्टियम द्वारा स्थापित किया गया है और यह इस साल जुलाई से अपने गुड़गांव कैम्पस पर अपना पहला बैच शुरू कर देगा। यह स्कूल दो औपचारिक प्रोग्राम ‘एचआर लीडरशिप’ और ‘बिजनेस लीडरशिप’ की पेशकश करेगा।
प्रत्येक बैच में 60 छात्रों को शामिल किया जाएगा। दोनों ही प्रोग्राम की अवधि एक साल की है। इन पाठयक्रमों में दाखिला मौजूदा प्रबंधन प्रवेश परीक्षा के परिणाम के तहत दिया जाएगा। 

इस प्रवेश परीक्षा में छात्र का मौखिक, विश्लेषणात्मक और संख्यात्मक योग्यता की परख की जाएगी, लेकिन इसमें रचनात्मकता और भावनात्मक ज्ञान पर भी जोर दिया जाएगा।
एसओआईएल के अध्यक्ष निश्चय सूरी ने कहा, ‘ व्यावसायिक उद्यमों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने लीडरशिप विकास कार्यक्रमों में निरंतरता, मूल्य, समग्रता, सामुदायिक भागीदारी,  विविधता और व्यक्तिगत कुशलता को शामिल किया है।’
गुड़गांव स्थित संस्थान 25,000 वर्ग फुट के भूखंड पर फैला हुआ है और इस पर 25 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंसोर्टियम 6 एकड़ के भूखंड वाला एक कैम्पस चंडीगढ़ में भी खोलने की योजना बना रहा है।
स्कूल के लिए ज्यादातर फैकल्टी को विदेशी बिजनेस-स्कूलों से शामिल किया जाएगा। यह स्कूल उद्योग से जुड़े कई अनुभव लोगों की भी सेवा लेगा। इसके पाठयक्रमों की विषय-वस्तु उद्योग के दिग्गजों और प्रणालीगत सोच, बदलाव और जोखिम प्रबंधन, शेयरधारकों की समस्या आदि जैसे मुद्दों को ध्यान में रख कर तैयार की गई है।
यह पहली बार नहीं है जब उद्योगपति ऐसे उपक्रम के लिए एक साथ मिल कर आगे आए हैं। पिछले साल नवंबर में मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह, भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुनील कांत मुंजाल और पुंज लॉयड गु्रप के चेयरमैन अतुल पुंज जैसी हस्तियां मोहाली में इंडियन बिजनेस स्कूल (आईएसबी) के समर्थन में आगे आई थीं।
मोहाली में आईएसबी कैम्पस के लिए भूखंड पंजाब सरकार द्वारा 1 रुपया प्रति एकड़ सालाना के हिसाब से 99 साल के लीज पर आवंटित किया गया है।

मोहाली में इस कैम्पस की स्थापना पर तकरीबन 300 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है जिसमें से 200 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि चार संस्थापक समर्थकों ने दी है।
इन चारों ने इस कैम्पस की स्थापना के लिए 50-50 करोड़ रुपये की राशि दी है। यह आईएसबी कैम्पस 2012 में शुरू हो जाएगा।

First Published - February 15, 2009 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट