फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अपने ‘रील्स’ फीचर का परीक्षण शुरू कर रहा है और कंपनी कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा 58 चीनी ऐप सहित लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भारत में यह फीचर ला रही है।
रील्स ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस में परीक्षण के बाद भारत में लाया गया है और इंस्टाग्राम पर छोटा वीडियो बनाने एवं साझा करने का एक नया तरीका प्रदान करता है। उपयोगकर्ता विभिन्न ऑडियो एवं एडिटिंग वाले नए रचनात्मक टूल के साथ 15 सेकंड की मल्टी-क्लिप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, उन्हें एडिट कर सकते हैं और साझा कर सकते हैं। वे अपने इंस्टाग्राम फीड पर अपने फॉलोअर के साथ वीडियो साझा कर सकते हैं और यदि उनका खाता सार्वजनिक है तो एक्सप्लोर फीचर के द्वारा पूरे इंस्टाग्राम समुदाय तक आपके रील्स की पहुंच होगी। भारत में बुधवार शाम 7:30 बजे से रील्स काम करना शुरू कर देगा और इसमें कई लोकप्रिय हस्तियों जैसे ऐमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल, कोमल पांडे, अर्जुन कानूनगो, जाह्नवी दाशेट्टी, इंद्राणी विश्वास, कुशा कपिला, राधिका बंगिया, आरजे अभिनव आदि द्वारा साझा की गई सामग्री उपलब्ध होगी।
फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कहा, ‘भारत में वीडियो सामग्री की खपत तेजी से बढ़ रही है तथा इंस्टाग्राम पर साझा की जाने वाली कुल सामग्री में एक तिहाई वीडियो सामग्री होती है। इंस्टाग्राम भारत में लोगों के लिए शानदार अनुभव उपलब्ध कराएगा। भारत के बड़े एवं छोटे शहरों के लोग इंस्टाग्राम पर मनोरंजन के साथ ही खुद को सुरक्षित रखते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं।’ उन्होंने बताया कि भारत में कुल साझा की जाने वाली पोस्ट में एक तिहाई से ज्यादा वीडियो होती हैं तथा सभी वीडियो में से कुल 45 फीसदी 15 सेकंड या उससे छोटा वीडियो होता है। मोहन ने कहा, ‘रील्स के साथ, हम प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन क्षेत्र का नया भविष्य ला रहे हैं। इन सभी में रचनात्मकता लाई जाएगी। यहां अनेक फॉर्मेट उफलब्ध होंगे और उपयोगकर्ता अपनी पसंद के प्रारूपों के साथ संदेश साझा कर सकेंगे।’
टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद कई उपयोगकर्ताओं ने इंस्टाग्राम को अपनाया है। भले ही फेसबुक ने भारत में इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा साझा नहीं किया है लेकिन वैश्विक स्तर पर एक अरब से ज्यादा उपयोगकर्ताओं के चलते यह काफी आकर्षक मंच है। टी-सीरीज, ज़ी म्यूजिक तथा यश राज फिल्म्स जैसे लोकप्रिय संगीत मंचों के साथ प्लेटफॉर्म की साझेदारी के कारण रील्स इंस्टाग्राम पर एक संगीत लाइब्रेरी का संकलन करता है। फेसबुक में उपाध्यक्ष (उत्पाद) विशाल शाह ने कहा, ‘इंस्टाग्राम हमेशा से एक ऐसी जगह रही है, जहां संस्कृति का निर्माण होता है। लोग उन चीजों को साझा करने के लिए आते हैं जिनकी वे परवाह करते हैं और मनोरंजक हैं। हम भारत में रील्स के परीक्षण तथा विस्तार करने को लेकर उत्साहित हैं। इससे नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का अवसर मिलेगा और ये संभावित वैश्विक सितारे एक नया अनुभव हासिल करेंगे।’
इंस्टाग्राम में कैसे बनाएं रील्स
इंस्टाग्राम कैमरे के निचले भाग पर रील्स का चयन करें, जहां विभिन्न प्रकार के रचनात्मक एडिटिंग टूल्स उपलब्ध हैं:
ऑडियो: अपने रील्स के लिए इंस्टाग्राम की संगीत लाइब्रेरी से एक गाना चुनें। आप वीडियो के लिए अपनी आवाज में गाया हुआ रिकॉर्डेड गाना भी चुन सकते हैं।
एआर इफेक्ट्स: एआर लाइब्रेरी में मौजूद विभिन्ना इफेक्ट्स में से किसी एक का चयन करें, जिन्हें इंस्टाग्राम के साथ ही दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं ने बनाया है।
टाइमर एवं काउंटडाउन: हैंड्सफ्री रिकॉर्डिंग के लिए टाइमर सेट करें।
संरेखण: अपनी अगली रिकॉर्डिंग करने से पहले पिछली क्लिप से ऑब्जेक्ट्स को लाइन अप करें, जो आउटफिट में बदलाव या आपके रील्स में नए दोस्तों को जोडऩे जैसे सहज बदलाव में मदद करता है।
गति: आपके द्वारा चुने गए वीडियो या ऑडियो के किसी भी हिस्से को धीमा या तेज किया जा सकता है।
रील्स कैसे साझा करें
रील्स को अपने फॉलोअर के साथ साझा किया जा सकता है और यदि आपका खाता सार्वजनिक है तो एक्सप्लोर फीचर के द्वारा विशाल इंस्टाग्राम समुदाय तक इसकी पहुंच हो जाती है।
सार्वजनिक खाता है तो
आप अपनी रील्स को एक्सप्लोर में किसी समर्पित स्थान पर साझा कर सकते हैं, जहां इसे व्यापक इंस्टाग्राम समुदाय द्वारा देखा एवं खोजा जा सकता है। फीड भी साझा कर सकते हैं ताकि आपके फॉलोअर आपकी रील्स देख सकें। जब आप कुछ गानों, हैशटैग या इफेक्ट्स के साथ रील्स को साझा करते हैं तो यह उन संबंधित पेजों पर भी दिखाई देती है और जब भी कोई व्यक्ति ऐसे गानों, हैशटैग या इफेक्ट्स पर क्लिक करता है तो उसे भी यह रील्स दिखाई देती है।
अगर खाता निजी है
ऐसे में आप न्यूज फीड के तहत साझा कर सकते हैं जिससे आपके फॉलोअर आपकी रील्स को देख सकें। आप इन्हें स्टोरीज में भी साझा कर सकते हैं, इसमें 24 घंटे बाद रील्स दिखाई नहीं देगी।
रील्स देखने के लिए
इंस्टाग्राम के विशाल समुदाय द्वारा बनाई जाने वाली रील्स का आनंद लेने के लिए एक्सप्लोर में जाया जा सकता है। अपने पसंदीदा हास्य कलाकार, अधिवक्ता, ट्रेंडिंग डांस या ब्यूटी ट्रेंड को देख सकते हैं।
