facebookmetapixel
आईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

WhatsApp पर मचेगा धमाल ! इन नए फीचर से और मजेदार होगी चैटिंग

Last Updated- December 11, 2022 | 1:36 PM IST

वॉट्सऐप (WhatsApp) में जल्द ही एडिट मेसेज और स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग जैसे कुछ कमाल के फीचर आने वाले है। इन फीचर से न सिर्फ वॉट्सऐप यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा बल्कि उसकी प्राइवेसी बढ़ेगी। मेटा की स्वामित्तव वाली वॉट्सऐप समय-समय पर नए फीचर लाती रहती है जिससे  वॉट्सऐप  यूज करने का मजा दोगुना हो जाता है। आइए जानते हैं नए फीचर की डिटेल। 
अब सेंड किया गया मेसेज कर सकेंगे एडिट

बीते कुछ वर्षों में वॉट्सऐप कई शानदार फीचर लेकर आई है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप ‘एडिट मेसेज’ फीचर लाने जा रही है। वॉट्सऐप यूजर्स काफी समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर सेंड किए गए मेसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं। एडिट किए गए मेसेज पर ‘Edited Label’ दिखाई देगा। इससे रिसीवर को पता चल जाएगा कि मेसेज एडिट किया गया है। हालांकि एडिट किए गए मेसेज को फिर से एडिट (री-एडिट) करने का विकल्प दिया जाएगा या नहीं इस पर कोई जानकरी सामने नहीं आई है। 
जल्द आएगा स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर 

वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए जाना जाता है। यूजर्स प्राइवेसी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग का फीचर लाने की तैयारी में है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद व्यू वन्स (View Once) मार्क करके भेजे गए फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। कंपनी ने अभी इस फीचर को कुछ ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन भी रोलआउट किया जाएगा। 

First Published - October 18, 2022 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट