facebookmetapixel
Stock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार में

सिर्फ रईसों का टशन नहीं होगा 3-जी तकनीक मोबाइल!

Last Updated- December 07, 2022 | 3:00 PM IST

अगले 6 माह के अंदर 3जी सेवा की देश में शुरुआत हो जाएगी, लेकिन महंगा होने की वजह से अगर आप 3जी मोबाइल हैंडसेट नहीं खरीद पा रहे हों, तो चिंता न करें।


बाजार में जल्द ही 3जी हैंडसेट 3,500 रुपये में भी उपलब्ध होगा, जबकि वर्तमान में इसकी न्यूनतम कीमत 8,000 से 9,000 रुपये है। चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज सस्ते 3जी हैंडसेट भारतीय बाजार में उतारने के लिए प्रमुख जीएसएम ऑपरेटरों से बात कर रही है।

कंपनी के मुताबिक, उसके एंट्री लेवल हैंडसेट की कीमत 3200 से 4000 रुपये (80 से 100 डॉलर) के बीच होगी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर हैंडसेट को बल्क में खरीदा जाए, तो इसकी कीमत और कम आएगी। कंपनी 3जी हैंडसेट के बेसिक मॉडल को पहले ही हांगकांग के बाजार में उतार चुकी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भी सस्ते 3जी हैंडसेट उतारने की योजना बना रही है।

वैसे, कंपनी का कहना है कि 3जी हैंडसेट केयू 250 मॉडल की कीमत अन्य कंपनियों के हैंडसेट के मुकाबले कम है। एलजी के वरिष्ठ अधिकारी अरुण अरोड़ा के मुताबिक, कंपनी जल्द ही करीब 4000 रुपये की कीमत वाले 3जी हैंडसेट भारतीय बाजार में पेश करेगी। मोटोरोला कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (वितरण और मार्केटिंग) लॉयड मैथेस का कहना है कि 3जी हैंडसेटों की कीमतों में तेजी से गिरावट आएगी। उम्मीद है कि 3जी हैंडसेट लोगों को 4000 से 5,000 रुपये के बीच उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कंपनी के तीन 3जी मॉडल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 14,000 से 19,000 रुपये के बीच है। हालांकि 3जी की नई नीति जारी होने के बाद कंपनी जल्द ही नए और सस्ते हैंडसेट लाने की तैयारी कर रही है। 3जी हैंडसेट की कीमत बाजार में मांग पर निर्भर करेगी। अगर मांग अधिक होगी, तो नए-नए हैंडसेट बाजार में आएंगे, जिससे कीमत कम होगी। दूरसंचार ऑपरेटरों के मुताबिक, 2012 तक भारत में तकरीबन 10 से 15 करोड़ 3जी मोबाइल उपभोक्ता होंगे।

सैमसंग मोबाइल के इंडिया हेड सुनील दत्त के मुताबिक, करीब 15 से 20 फीसदी मौजूदा हैंडसेटों में 3जी सेवा पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि दत्ता का यह भी कहना है कि देश में बिकने वाले करीब 30 फीसदी मोबाइल हैंडसेट की कीमत 4,000 रुपये से ज्यादा है। ऐसे में 100 डॉलर (करीब 4000 रुपये) के 3जी हैंडसेट खरीदने वालों की कमी नहीं होगी। हालांकि 3जी सेवा को लेकर यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि प्रीमियम सेवा है। ऑपरेटरों के मुताबिक, इसके लिए उपभोक्ताओं को शुरुआत में 299 रुपये देना पड़ सकता है, जिसे सभी ग्राहक वहन नहीं कर सकते।

वहीं अनलिमिटेड डाउनलोड सेवा के लिए 500 से 1000 रुपये प्रति माह का शुल्क देना पड़ सकता है। सेल्युलर ऑपरेशंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक टी.वी. रामचंद्रन के मुताबिक, 3जी सेवा उच्च वर्गों तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि इसके उपभोक्ता मध्यवर्ग भी हैं। ऑपरेटरों का कहना है कि 3जी से ब्रॉडबैंड मार्केट में तेजी से विस्तार होगा और कीमतों के मामले में इसे फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

3,500 से 4,000 रुपये में उपलब्ध होगा 3जी हैंडसेट
वर्तमान में 8,000-9,000 रुपये है इसकी कीमत
एलजी, सैमसंग, मोटोरोला और चाइनीज कंपनियां भी हैं मैदान में उतरने को तैयार
कीमतों में और कमी आने की संभावना

First Published - August 4, 2008 | 2:48 AM IST

संबंधित पोस्ट