यामाहा इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक तोमोतावा इशिकावा ने अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो की राह पकड़ ली है।
इशिकावा 1 अप्रैल से बतौर पूर्णकालिक सलाहकार के रूप में बजाज ऑटो को अपनी सेवाएं देंगें।बजाज ऑटो की ओर से इशिकावा की नियुक्ति पर कहा गया है कि कंपनी वैश्विक स्तर पर लाइफ स्टाइल ब्रांड के रूप में स्थापित होना चाहती है। इस मकसद को पूरा करने में मि. इशिकावा का अनुभव और और वैश्विक बाजार की उनकी समझ कंपनी के बहुत काम आएगी।
इशिकावा संकटमोचक के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं। 2005 में जब उन्होंने यामाहा में काम संभाला था तब कंपनी मुश्किलों में फंसी थी। अपनी सूझबूझ से उन्होंने हीरो होंडा और बजाज ऑटो जैसी दिग्गज कंपनी के सामने ब्रांड यामाहा को फिर से सहारा दिया।
उनकी नई रणनीतियों ने यामाहा के खोये हुए आधार को फिर से लौटाने का काम किया है। यामाहा युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस साल के अखिर तक नेक्स्ट जेनरेशन परफॉरमेंस बाइक भी बाजार में उतारने जा रही है।