facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

IREDA Q3 Results: सरकारी कंपनी IREDA ने मारी छलांग! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 27% बढ़कर ₹425 करोड़ पार

Q3FY25 में IREDA का कुल रेवेन्यू ₹1,698.45 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,252.85 करोड़ था।

Last Updated- January 09, 2025 | 11:05 PM IST
IREDA share price

सरकारी कंपनी इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) 27% बढ़कर ₹425.38 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹335.53 करोड़ था।

Q3FY25 में IREDA का कुल रेवेन्यू ₹1,698.45 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,252.85 करोड़ था। यानी रेवेन्यू में 35.6% की वृद्धि हुई है।

तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 10% बढ़ा है। सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹387.75 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू में भी 4.2% की बढ़त हुई है, जो पिछली तिमाही में ₹1,629.56 करोड़ था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी के सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 2.68% रह गईं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2.90% थी। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) 39% की सालाना बढ़त के साथ ₹622.3 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹448.1 करोड़ थी। दिसंबर तिमाही में आईआरईडीए ने 41% की बढ़त के साथ ₹17,236 करोड़ का कर्ज वितरित किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹12,220 करोड़ था।

दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी की कुल कर्ज बुक ₹69,000 करोड़ तक पहुंच गई, जो एक साल पहले ₹50,580 करोड़ थी। इसमें 36% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी का कुल खर्च 33.8% बढ़कर ₹1,160.78 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹867.06 करोड़ था।

कंपनी की शुद्ध संपत्ति (नेट वर्थ) 21% बढ़कर ₹9,842.07 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹8,134.56 करोड़ थी। आईआरईडीए का डेट-इक्विटी अनुपात बढ़कर 5.89 हो गया, जो पिछले साल 5.13 था। गुरुवार को बाजार बंद होने पर आईआरईडीए के शेयर 3.31% की गिरावट के साथ ₹215.90 पर बंद हुए, जो पिछले दिन ₹223.30 पर थे।

First Published - January 9, 2025 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट