IRCTC Q4FY24 Results: रेववे सेक्टर की PSU कंपनी IRCTC ने आज यानी 28 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) 2 फीसदी बढ़कर 284.18 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 278.79 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि Q4FY24 में उसका रेवेन्यू 1154.77 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 965.01 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से IRCTC के रेवेन्यू में करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो IRCTC का दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में रेवेन्यू 1118.30 करोड़ रुपये रहा था।
IRCRC ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान उसने 1187.40 करोड़ रुपये की टोटल इनकम (IRCTC’s Total Income) दर्ज की, जो Q4FY23 में 7 1004.28 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इसी दौरान कुल खर्च 813.30 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 655.52 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैलल्यू पर 4 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) को मंजूरी दे दी है। अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो रेल कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में लाभांश की रकम ट्रांसफर कर देगी। बता दें कि इसी वित्त वर्ष में ही नवंबर 2023 में कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भी ऐलान किया था। 4 रुपये का यह फाइनल डिविडेंड इसके अतिरिक्त होगा।
IRCTC को वित्त वर्ष 24 (FY24) में 1111.07 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि FY23 में 1005.88 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से एक वित्त वर्ष में IRCTC का नेट मुनाफा 10.45 फीसदी बढ़ा है।
इसी तरह FY24 में IRCTC का रेवेन्यू 20.57 फीसदी बढ़कर 4270.17 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले यानी FY23 में 3541.47 करोड़ रुपये था।
NSE पर IRCTC के शेयर (IRCTC Share Price) आज 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 1,083 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर हाल ही में 23 मई को 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,138 के लेवल पर पहुंच गए थे। आज की बात की जाए तो IRCTC के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1107.60 के हाई और 1077.75 के लो लेवल तक ट्रेड किए थे।