सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अपने रिटेल नेटवर्क को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है।
कंपनी ने रिटेल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्र्च करेगी।कंपनी के मार्केटिंग निदेशक जी सी डागा ने बताया कि समूचा निवेश वित्त वर्ष 2009 के दौरान किया जाएगा। इसके जरिये पेट्रोल पंपों के नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण होगा।
वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कंपनी के पेट्रोल पंप नेटवर्क में 17,600 रिटेल आउटलेट शामिल थे। नए वित्त वर्ष में कंपनी 1195 और आउटलेट जोड़ना चाहती है।आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पंप गांवों में लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि आईओसी ने विस्तार की यह योजना ऐसे माहौल में बनाई है जब तेल कंपनियां काफी मुश्किलातों से गुजर रही हैं। जानकारों के मुताबिक मार्च के आखिरी पखवाड़े तक तेल विपणन कंपनियों को प्रति एक लीटर पेट्रोल की बिक्री पर 8 रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था जबकि प्रति एक लीटर डीजल क ी बिक्री पर यह नुकसान 15 रुपये था।
देश में उत्पादित कुल पेट्रोलियम उत्पादों के 50 फीसदी हिस्से का विपणन करने वाली आईओसी की बिक्री में इस साल खासा इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2008 में कंपनी ने लगभग 43 लाख टन पेट्रोल बेचा और यह पिछले साल के मुकाबले 12.5 फीसदी ज्यादा रहा। पेट्रोल बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 42.5 फीसदी रही।
डीजल की कुल बिक्री 176 लाख टन रही जो पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2008 के दौरान डीजल के बाजार में कंपनी की 47 फीसदी हिस्सेदारी रही। आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिजली, खनन और निर्माण क्षेत्र से डीजल की जबरदस्त मांग रही।