facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

स्टार्टअप्स की पिच पर कोहली का ‘विराट’ मैच, ₹2.5 करोड़ लगाकर ₹30K करोड़ की कंपनी में बने हिस्सेदार

Go Digit और MPL जैसे निवेश से विराट और अनुष्का ने कमाए करोड़ों; फिटनेस, फैशन और हेल्थ फूड में भी जमकर लगाया पैसा

Last Updated- July 03, 2025 | 3:22 PM IST
Virat Kohli and Anushka Sharma- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऐसा लग सकता है कि विराट कोहली लाइमलाइट से दूर हो चुके हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। मैदान के बाहर भी विराट पूरी तरह ‘गेम’ में हैं। वे अब भी ब्रांड्स के फेवरेट एंडोर्सर बने हुए हैं और इसके साथ ही वे लगातार स्टार्टअप्स और बिज़नेस वेंचर्स में अपना पैसा और नाम दोनों लगा रहे हैं।

विराट कोहली का लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट है Agilitas Sports – एक स्पोर्ट्सवियर और एथलीज़र कंपनी, जिसमें उन्होंने करीब ₹40 करोड़ का निवेश किया है। इस डील से उन्हें कंपनी में 1.94% हिस्सेदारी मिली है। इस कंपनी को शुरू किया है Abhishek Ganguly ने, जो पहले Puma India के CEO रह चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस कंपनी में युवराज सिंह भी निवेशक हैं।

स्टार्टअप्स की दुनिया में पहले से हैं एक्टिव

ये कोहली का स्टार्टअप की दुनिया में पहला कदम नहीं है। विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मिलकर अब तक 13 से ज़्यादा स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं। इन कंपनियों के सेक्टर भी काफी विविध हैं — हेल्थ प्रोडक्ट्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, फैशन, स्पोर्ट्स और एनर्जी ड्रिंक्स जैसे फील्ड में दोनों ने पैसा लगाया है।

कोहली और अनुष्का ने नवंबर 2014 में अपना पहला SportNova नाम की लंदन स्थित कंपनी में निवेश किया था, जो स्पोर्ट्स फैंस के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बनाती है। यह निवेश उन्होंने एंजल इन्वेस्टर के तौर पर किया था।

शुरुआती स्टेज से लेकर ग्रोथ फेज तक का निवेश

Tracxn के डेटा के अनुसार, विराट ने कम से कम 6 स्टार्टअप्स में एंजल इन्वेस्टर की तरह शुरुआती दौर में पैसा लगाया है। यानी उन्हें शुरुआत से ही बिज़नेस की दिशा का अंदाज़ा रहता है। लेकिन वे ग्रोथ स्टेज (Series C से Series E राउंड) में भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने मिड और लेट स्टेज वेंचर्स में भी निवेश किया है। इसके अलावा, विराट और अनुष्का 6 कंपनियों में लीड इन्वेस्टर भी हैं, यानी मुख्य निवेशक के तौर पर उनके फैसलों का असर कंपनी की दिशा पर पड़ता है।

विराट और अनुष्का का निवेश पोर्टफोलियो अब कई सफलताओं के साथ चमक रहा है। उनके निवेश किए गए स्टार्टअप्स में से एक कंपनी यूनिकॉर्न बन चुकी है। यानी उसका वैल्यूएशन $1 बिलियन (₹8,000 करोड़ से ज्यादा) को पार कर चुका है। वहीं एक दूसरी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुकी है, और दो अन्य कंपनियां “सूनिकॉर्न” और “मिनिकॉर्न” कैटेगरी में आती हैं।

हालांकि, सभी दांव कामयाब नहीं रहे। लोकप्रिय Koo App, जिसमें कोहली और अनुष्का ने निवेश किया था, हाल ही में बंद हो गया है।

हालांकि विराट कोहली ने कुल कितनी रकम निवेश की है, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है, लेकिन जिन कंपनियों में उन्होंने पैसा लगाया है, उन्होंने अब तक कुल मिलाकर $1.1 बिलियन (करीब ₹9,000 करोड़) की फंडिंग जुटाई है। इनमें से 10 कंपनियों की कुल वैल्यूएशन करीब $6.72 बिलियन (₹56,000 करोड़ से ज्यादा) बताई जा रही है। यानी इन कंपनियों की वैल्यू, उनके द्वारा जुटाए गए पैसे से 6 गुना ज्यादा है। हालांकि, यह जानकारी पब्लिक नहीं है कि क्या कोहली और अनुष्का ने किसी कंपनी से अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से बेच भी दी है या नहीं।

कोहली के इन्वेस्टमेंट का फोकस: हेल्थ और फिटनेस

विराट कोहली ने अपने निवेश का जो पैटर्न चुना है, वह उनकी पर्सनैलिटी से भी मेल खाता है। बतौर खिलाड़ी वे हमेशा फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करते आए हैं और यही उनके निवेश में भी साफ दिखता है।

हेल्थ और न्यूट्रिशन से जुड़े जिन ब्रांड्स में उन्होंने पैसा लगाया है, उनमें शामिल हैं:

  • Slurrp Farm – बच्चों के लिए मिलेट-बेस्ड हेल्दी फूड बनाती है।
  • Mille – मिलेट से बने ब्रेकफास्ट सीरियल्स और बेकिंग मिक्स बनाती है।
  • Blue Tribe – प्लांट-बेस्ड चिकन जैसे वैकल्पिक प्रोटीन बनाती है।

स्पोर्ट्स और फैशन में भी विराट का दांव

कोहली का दूसरा बड़ा निवेश फोकस है स्पोर्ट्स और फिटनेस। उन्होंने निवेश किया है:

  • Hyperice – एक कंपनी जो स्मार्ट फिजिकल रिकवरी डिवाइसेज़ बनाती है।
  • O’cean Beverages – एक हेल्दी एनर्जी ड्रिंक ब्रांड।
  • Sportsbiz, SportNova, और हालिया Agilitas Sports में भी उनका निवेश है।
  • इसके अलावा, उन्होंने WROGN नाम की फैशनवियर कंपनी में भी हिस्सेदारी ली है। दिलचस्प बात यह है कि इस ब्रांड में पिछले साल Aditya Birla ग्रुप ने भी बड़ा निवेश किया था।
  • Go Digit में ₹2.5 करोड़ का निवेश बना ‘सुपरहिट डील’

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बिज़नेस सफर की सबसे बड़ी कामयाबी Go Digit General Insurance रही है। ये एक ऑनलाइन इंश्योरेंस कंपनी है, जिसमें दोनों ने साल 2020 में ₹2.5 करोड़ का निवेश किया था। इसके बाद, साल 2024 में जब कंपनी का IPO (शेयर बाजार में लिस्टिंग) हुआ, तो उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू तेज़ी से बढ़ गई। आज कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹31,000 करोड़ के करीब है।

MPL में भी करोड़ों की उम्मीद

विराट कोहली का एक और अहम निवेश है Mobile Premier League (MPL) में, जो एक ऑनलाइन ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने 2019 में ₹33 लाख से ज़्यादा का निवेश किया था, वो भी कन्वर्टिबल डिबेंचर के ज़रिए। यानी ये रकम 10 साल बाद शेयरों में बदल जाएगी। आज MPL की वैल्यूएशन करीब $2.3 बिलियन (₹19,000 करोड़) है, और ये अब एक यूनिकॉर्न कंपनी मानी जाती है।

First Published - July 3, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट