facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

Interview- आगे भी रफ्तार जारी रहने की उम्मीद, मगर थोड़ा सतर्क; LTIMindtree का सौदों पर भी ध्यान: CEO

'जब हम एआई की बात करते हैं तो यह तीन स्तंभों पर आधारित होती है। हर चीज के लिए एआई, एआई के लिए हर चीज और हर किसी के लिए एआई।'

Last Updated- October 21, 2024 | 6:25 AM IST
Interview- Expecting the momentum to continue further, but a little cautious; LTIMindtree also focused on deals: CEO Interview- आगे भी रफ्तार जारी रहने की उम्मीद, मगर थोड़ा सतर्क; LTIMindtree का सौदों पर भी ध्यान: CEO

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के एलटीआईमाइंडट्री के परिणामों में इसकी कुछ बड़ी प्रतिस्पर्धियों के विपरीत सभी कारोबारों और बाजारों में व्यापक आधार पर वृद्धि देखी गई है। कंपनी विनिर्माण क्षेत्र में 20 करोड़ डॉलर मूल्य का बड़ा सौदा पाने में कामयाब रही। शिवानी शिंदे के साथ वीडियो बातचीत में उसके मुख्य कार्य अ​धिकारी और प्रबंध निदेशक देवाशिष चटर्जी ने कंपनी के लिए कारगर रहने वाली बातों, एलटीआई और माइंडट्री की संयुक्त ताकत और ग्राहक किस तरह एआई सौदों को बढ़ा रहे हैं, जैसे विषयों पर चर्चा की। प्रमुख अंश …

कंपनी में दूसरी तिमाही में व्यापक आधार पर वृद्धि देखी गई है। कंपनी के लिए क्या बात कारगर रही?

पहली तिमाही में हमने कहा था कि दूसरी तिमाही में भी हमें यह रफ्तार दिखती रहेगी। ऐसा ही हुआ। लेकिन दूसरी तिमाही की वृद्धि का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह बहुत व्यापक आधार पर हुई है और उद्योग के उन सभी कारोबारों में है, जिनमें हम काम करते हैं। हालांकि अधिकांश वृद्धि ऐसे सौदों से हुई है जो लागत के कुशल प्रबंधन और विक्रेता एकीकरण प्रकृति वाले थे। तिमाही आधार पर वृद्धि ऐसी स्थिति की पृष्ठभूमि में रही है जहां वैक​ल्पिक खर्च ज्यादा नहीं रहे हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो हमारे लिए कारगर साबित हो रही हैं, वे हैं- हमने हमेशा कहा है कि एलटीआईमाइंडट्री के रूप में हम बड़े सौदे हासिल करने में सक्षम हैं। बीएफएसआई में हमारी वृद्धि इसका एक उदाहरण है।

क्या आपको लगता है कि यह रफ्तार तीसरी तिमाही और उसके बाद भी जारी रहेगी?

सौदों के प्रस्ताव काफी मजबूत हैं और कई सौदे अंतिम निर्णय के करीब हैं। कई सौदे तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए सौदों की गतिविधियां कुल मिलाकर काफी दमदार हैं। लेकिन साथ ही यह बात भी है कि तीसरी तिमाही में सीजनल असर की भी शुरुआत होती है। हमारे पास कम कार्य दिवस होते हैं और अवकाश होता है। इस परिदृश्य के मद्देनजर हम तीसरी तिमाही में भी रफ्तार जारी रहने को लेकर सतर्कता के साथ आशावादी हैं।

एआई और जेनएआई के सौदों से कंपनी को क्या उम्मीद है?

जब हम एआई की बात करते हैं तो यह तीन स्तंभों पर आधारित होती है। हर चीज के लिए एआई, एआई के लिए हर चीज और हर किसी के लिए एआई। हम सक्रिय रूप से यह पता लगा रहे हैं कि हम जो कर रहे हैं और भविष्य में हम जो कर सकते हैं, उसमें एआई को किस तरह शामिल कर सकते हैं। मौजूदा सौदों में हम सही जगह और सही तरीके से एआई शामिल कर रहे हैं।

सब कुछ एआई के मामले में, चूंकि ग्राहक अपनी एआई को बढ़ा रहे हैं, उन्हें अपने बुनियादी ढांचे, डेटा, एलएलएम के इस्तेमाल वगैरह में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। इसमें हम उनकी मदद करते हैं। अंत में हर किसी के लिए एआई, जो तीसरा बिल्डिंग ब्लॉक है, मूल रूप से इस बात पर आधारित है कि हम कर्मचारियों को किस तरह प्रशिक्षित करते हैं और हम अपने कर्मचारियों को एआई अपनाने के लिए किस तरह तैयार करते हैं। हमारे लगभग 63 प्रतिशत कर्मचारी एआई कोर्स कर चुके हैं, हम इसे 100 प्रतिशत तक ले जाना चाहते हैं।

लेकिन एआई से राजस्व कम ही बना हुआ है।

हम एआई से होने वाले राजस्व का जिक्र नहीं करते हैं लेकिन हम जिस बात पर ध्यान देते हैं, वह यह है कि हम शीर्ष 100 ग्राहकों के बीच समस्याओं का समाधान कैसे कर रहे हैं और परिणाम कितने सार्थक हैं। वर्तमान में हम 40 से अधिक ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। जिस दूसरी वजह के लिए मैं सौदों के आकार के बारे में बात नहीं करता, वह यह है कि हम जिन भी सौदों पर काम कर रहे हैं, उसमें एआई का कुछ घटक शामिल है।

First Published - October 21, 2024 | 6:09 AM IST

संबंधित पोस्ट