facebookmetapixel
₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला शेयर, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’

Insurance Companies: सरकार बेच सकती है GIC और LIC में हिस्सेदारी, 57 अरब और 92 अरब रुपये जुटाने की उम्मीद

Insurance Companies: सूत्रों के मुताबिक, GIC के लिए किए गए निवेशक रोड शो में अच्छा रिस्पांस मिला है। सरकार किस्तों में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।

Last Updated- April 19, 2024 | 7:26 PM IST
LIC- एलआईसी

वित्तीय वर्ष 2024/25 में भारत सरकार जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसी सरकारी बीमा कंपनियों में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है। सूत्रों का कहना है कि यह फैसला निवेशकों की रुचि को परखने के बाद लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, GIC के लिए किए गए निवेशक रोड शो में अच्छा रिस्पांस मिला है। सरकार किस्तों में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।

10% हिस्सेदारी की बिक्री एक निश्चित समय में की जाएगी और उम्मीद है कि इससे सरकार को शुक्रवार के शेयर मूल्य के हिसाब से करीब 57 अरब रुपये मिलेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले छह महीनों में GIC के शेयरों में करीब 45% की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में भी सरकार चरणबद्ध तरीके से हिस्सेदारी बेचेगी। 2022 में लिस्टिंग के बाद से 7 साल में 10% और 10 साल में 25% हिस्सेदारी बेचने का लक्ष्य बरकरार है। हालांकि, ये बिक्री “छोटी-छोटी किस्तों” में की जाएगी, जो LIC के शेयर बाजार प्रदर्शन और निवेशकों की दिलचस्पी पर निर्भर करेगा। बता दें कि पिछले छह महीनों में LIC के शेयरों में भी 58% उछाल आया है।

LIC में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री का सिलसिला जारी रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार अब LIC की अतिरिक्त 1.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। गौर करें कि LIC के आईपीओ के दौरान सरकार ने कंपनी का 3.5% हिस्सा बेचा था। अब ये नई 1.5% हिस्सेदारी बेचने का मकसद LIC को इंडेक्स फंड में शामिल करना है।

हालांकि, सूत्र ने ये भी बताया है कि इतनी बड़ी मात्रा में हिस्सेदारी को “छोटी-छोटी किस्तों” में बेचा जाएगा। शुक्रवार को LIC के शेयर बंद भाव के हिसाब से ये बिक्री सरकार को करीब 92 अरब रुपये जुटाने में मदद कर सकती है। फिलहाल, वित्त मंत्रालय से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - April 19, 2024 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट