भारत की दो सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाताओं ने कहा है कि वे इस साल इंजीनियरिंग कॉलेजों से हजारों की तादाद में नियुक्तियां बरकरार रखेंगी, भले ही सुस्त वृहद आर्थिक परिवेश में राजस्व वृद्धि कमजोर बनी रह सकती है।
इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि वह इस साल 20,000 नए इंजीनियरिंग स्नातकों को नौकरियां देगी। वहीं टीसीएस ने भी पूरे साल में 42,000 नियुक्ति करने की बात कही है। पूरे वर्ष में इन्फोसिस के कुल कर्मियों की संख्या 6,338 तक बढ़कर 31 मार्च तक 323,578 पर पहुंच गई थी।
वहीं टीसीएस ने वर्ष के दौरान 6,433 नियुक्तियां की और विप्रो ने 732 लोगों को रोजगार दिए। इन्फोसिस ने कहा है कि उसके कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि अप्रैल से प्रभावी होगी। बीएस