सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जेन एआई) तैयार करने के लिए एनविडिया के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने जेन आई अनुप्रयोगों और समाधान के साथ उद्यमों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करने के लिए अपने रणनीतिक सहयोग का विस्तार किया है।
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘यह साझेदारी इन्फोसिस टोपाज में मॉडल, टूल, रनटाइम और जीपीयू सिस्टम का एनवीडिया एआई एंटरप्राइज परिवेश लाएगी। इस भागीदारी के माध्यम से इन्फोसिस ऐसी पेशकश भी तैयार करेगी जिसे ग्राहक अपने व्यवसायों में जेनरेटिव एआई का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।’
इसके अलावा इन्फोसिस ने एनवीडिया उत्कृष्टता केंद्र बनाने की भी योजना बनाई है। यहां वह अपने 50 हजार कर्मचारियों को एनवीडिया एआई तकनीक पर प्रशिक्षित करेगी ताकि कंपनी अपने ग्राहकों के विशाल नेटवर्क को जेनआई तकनीक के बारे में समझा सके।
इस महीने की शुरुआत में एनवीडिया ने कहा था कि वह भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के छह लाख कर्मचारियों को एआई कौशल में फिर से प्रशिक्षित करेगी। इन्फोसिस के साथ साझेदारी एनवीडिया की योजना का हिस्सा है, जिसमें कंपनी देश के विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ अन्य आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को एआई में प्रशिक्षित करेगी।
इन्फोसिस के सह संस्थापक और चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने कहा, ‘दुनिया भर में अपने ग्राहकों को एआई आधारित सेवाएं बेहतर ढंग से प्रदान करने के लिए इन्फोसिस पहली कंपनी में तब्दील हो रही है, जो एआई आधारित रहेगी। हमारे ग्राहक जटिल एआई उपयोग के मामलों को भी देख रहे हैं जो उनकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में महत्त्वपूर्ण व्यावसायिक मूल्य बढ़ा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इन्फोसिस टोपाज की पेशकश और समाधान एनवीडिया के कोर स्टैक के पूरक हैं।’
एनवीडिया के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी जेन्सेन हुआंग ने कहा, ‘जेनरेटिव एआई उद्यमों की उत्पादकता बढ़ाने की लहर लाएगा। जेन एआई का प्लेटफॉर्म देने के लिए एनवीडिया एआई एंटरप्राइज परिवेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। एनवीडिया और इन्फोसिस मिलकर एक विशेष कार्यबल तैयार करेंगे।’