facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

अपने ही पैसों का हिसाब मांग रही इंफो एज, ब्रोकर नेटवर्क बार-बार दिखा रही ठेंगा, जानिए पूरा मामला

Last Updated- June 09, 2023 | 10:24 AM IST
Info Edge is asking for the account of its own money,

इंफो एज (Info Edge) और ब्रोकर नेटवर्क (4बी नेटवर्क्स) के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर खींचतान चल रही है। इंफो एज ने समय-समय पर ब्रोकर नेटवर्क में निवेश किया था। जब इंफो एज को अपने निवेश से संबंधित कोई जानकारी हासिल नहीं हुई तो कंपनी ने ब्रोकर नेटवर्क का फारेंसिक ऑडिट कराने का फैसला किया। कंपनी ने 1 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इंफो एज ने डेलॉयट (Deloitte) को ऑडिटर नियुक्त किया है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकर नेटवर्क के संस्थापक राहुल यादव ने फॉरेंसिक ऑडिट के लिए कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक इंफो एज को अनुमति देने पर विचार करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।

क्या है पूरा मामला

इंफो एज की पूर्ण स्वामित्तव वाली कंपनी ऑलचेकडील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) ने ब्रोकर नेटवर्क (4बी नेटवर्क्स) में भारी वित्तीय निवेश किया हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक AIPL ने ब्रोकर नेटवर्क में शेयरों के रूप में करीब 288 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। इसके अतिरिक्त कंपनी को 212 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। AIPL ने नियमों के मुताबिक कई बार ब्रोकर नेटवर्क से अपने निवेश के संबंध में जानकारी मांगी। जब ब्रोकर नेटवर्क से कोई जानकारी नहीं मिली तो कंपनी ने इसका फारेंसिक ऑडिट करने के लिए डेलॉयट को नियुक्त किया है।

राहुल यादव ने मांगा दो सप्ताह का समय

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकर नेटवर्क के संस्थापक राहुल यादव ने इंफो एज को वित्तीय डेटा के साथ-साथ अन्य व्यावसायिक लेनदेन के विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। यादव ने डेटा को साझा करने के बदले में इंफो एज से और पैसे की मांग की है। बता दें कि इंफो एज की ब्रोकर नेटवर्क में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है और शेयरधारक समझौते के अनुसार, इंफो एज, डेटा पाने की पूरी हरदार है। राहुल यादव ने इंफो एज को ऑडिट के लिए अनुमति देने पर विचार करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इंफो एज दो सप्ताह के बाद कोई लीगल एक्शन लेगा या नहीं।

First Published - June 9, 2023 | 10:24 AM IST

संबंधित पोस्ट