facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

खरपतवारनाशी पर सरकारी रोक से उद्योग जगत नाराज

Last Updated- December 15, 2022 | 4:35 AM IST

केंद्र सरकार ने पहली बार विवादास्पद खरपतवारनाशी ग्लाइफोसेट के इस्तेमाल को नियंत्रित करने को लेकर कोई सक्रियता दिखाई है। सरकार ने इसको प्रतिबंधित करते हुए इसका इस्तेमाल केवल कीट नियंत्रण परिचालकों के जरिये किए जाने का प्रस्ताव रखा है।
इसका मतलब है कि देश में कृषि रसायन के तौर पर सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले इस खरपतवारनाशी का इस्तेमाल अब किसी और के द्वारा नहीं किया जा सकेगा।
भले ही मसौदा आधिकारिक आदेश में स्पष्ट तौर पर इसका जिक्र नहीं किया गया है लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य किसानों द्वारा धड़ल्ले से इसके इस्तेमाल पर रोक लगाना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की शोध शाखा की ओर से किए गए एक अध्ययन में ग्लाइफोसेट को संभवत: कैंसरकारक पाया गया था। 
प्रस्तावित आदेश को लागू करने के लिए, रसायन के विनिर्माण या बिक्री के लिए कंपनियों के पास जो पंजीकरण के प्रमाणपत्र हैं उसे पंजीयन समिति को लौटाना होगा। मसौदा आदेश पर प्रतिक्रिया 30 दिनों के भीतर दी जा सकती है। 
इससे पहले पांच राज्यों- केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और पंजाब ने पिछले कुछ वर्षों से ग्लाइफोसेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके अलावा दुनिया भर के भी कई देशों में ग्लाइफोसेट पर प्रतिबंध रहा है।  
विवाद क्या है? 
दुनिया भर में करीब 1970 में ग्लाइफोसेट का इस्तेमाल शुरू हुआ लेकिन भारत में बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल इसके एक दशक बाद 1980 के आसपास शुरू हुआ। 
कुछ ही वर्षों में इस कृषि रसायन का इस्तेमाल सबसे अधिक उपयोग में आने वाले खरपतवारनाशी के तौर पर होने लगा और इसके फॉर्मुलेशन का इस्तेमाल फसली क्षेत्रों और गैर फसली क्षेत्रों दोनों में ही होता है।  फसली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल चाय बागानों में होता है। ग्लाइफोसेट का इस्तेमाल गैर-फसली क्षेत्रों में भी खरपतवार की अवांछित वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। गैर फसली क्षेत्र में इसके इस्तेमाल की बात करें तो सिंचाई चैनलों, रेल पटरियों के किनारे, परती भूमि, बांधों, खेत के मेढ़ों, पार्कों, औद्योगिक और सैन्य परिसरों, हवाईअड्डों और विद्युत स्टेशनों सहित विभिन्न जगहों पर होता है। 
बड़े पैमाने पर ग्लाइफोसेट के इस्तेमाल की एक बड़ी वजह इसकी कम कीमत है। व्यापार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 250 रुपये में औसतन 500 लीटर ग्लाइफोसेट या उसका फॉर्मुलेशन मिल जाता है। जबकि इसी तरह की दूसरी अन्य खरपतवारनाशी अधिक महंगी हैं। 
एचटी बीटी कपास  
भले ही कई दशकों से इसका इस्तेमाल हो रहा है लेकिन भारत में एचटी बीटी कपास की अवैध खेती शुरू होने से ग्लाइफोसेट के इस्तेमाल में कई गुना का इजाफा हुआ है। भारत में एचटी बीटी कपास की बिक्री और उत्पादन की अनुमति नहीं है। हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अवैध रूप से पिछले कुछ वर्षों से इसका उत्पादन हो रहा है। एचटी बीटी कपास में ग्लाइफोसेट का इस्तेमाल पौधे को बिना नुकसान पहुंचाए खरपतवार को नष्ट करने के लिए किया जाता है। कार्यकर्ताओं का तर्क है कि ग्लाइफोसेट की बिक्री रोकने से एचटी बीटी कपास के प्रसार पर स्वाभाविक तौर पर रोक लग जाएगी।  
कैंसरकारक
2015 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की इंटरनैशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने एक अध्ययन प्रकाशित किया था। इसमें पाया गया था कि ग्लाइफोसेट का इस्तेमाल मानव के लिए संभवत: कैंसरकारक है। इसी के आधार पर ग्लाइफोसेट के इस्तेमाल की सबसे बड़ी आलोचना होती है। भारत में खुदरा दुकानों के माध्यम से कृषि रसायन की बिक्री शुरू हो जाने पर यह पता लगाने का शायद हो कोई तंत्र है कि खरीदार इसका कैसे और किस उद्देश्य से इस्तेमाल करेगा। ऐसी परिस्थिति में यह सुनिश्चित करना लगभग नामुमकिन है कि क्या किसान रसायन के छिड़काव के लिए कीट नियंत्रक परिचालक की सहायता लेगा या नहीं। 
उद्योगों को नाखुशी
कृषि रसायन उद्योग के एक समूह ने आरोप लगाया है कि मसौदा आदेश को कुछ घरेलू कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है जिनके पास ग्लाइफोसेट से मिलता जुलता उत्पाद है लेकिन महंगा होने के कारण उनकी बिक्री घरेलू स्तर पर नहीं होती है।  एग्रो-केमिकल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसीएफआई) के महानिदेशक कल्याण गोस्वामी को लगता है कि मसौदा अधिसूचना को जल्दबाजी में तैयार किया गया है जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। उनका कहना है कि मसौदा आदेश के कारण छोटे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

First Published - July 20, 2020 | 11:55 PM IST

संबंधित पोस्ट